भाजपा की अमेठी से प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जिला कलेक्ट्रेट में बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इसके पहले, उन्होने भाजपा मुख्यालय पर पति जुबिन ईरानी के साथ पूजा-पाठ किया और रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचीं। रोड शो में उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में स्मृति ईरानी ने कहा कि हमें पूरा यकीन है कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। देश की जनता पांच साल में कराए गए विकास कार्यों के लिए उन्हें जरूर एक मौका देगी। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में स्मृति ईरानी ने कहा कि वह खुद ही कांग्रेस के लिए एक बड़ा सवाल बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए परिवार ही पार्टी है जबकि भाजपा के लिए करोड़ों कार्यकर्ता ही परिवार हैं। उनका इशारा राहुल गांधी के नामांकन में शामिल हुए गांधी परिवार के सदस्यों की तरफ था। जिसमें रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल थे। आपको बता दें कि 2014 में भी स्मृति ने अमेठी से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इसके बाद भी वह अमेठी लौटीं और जनता से संपर्क बनाए रखा। बताया जा रहा है कि इस बार वह यहां से तीन बार के सांसद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कड़ी टक्कर देंगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






