बसपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर यूपी में दलितों को वोट करने से रोके की शिकायत करते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में बसपा ने कहा कि यूपी के कई पोलिंग बूथ से हमें शिकायतें मिल रही हैं कि दलित वोटरों को यूपी पुलिस द्वारा वोट करने से रोका जा रहा है। जो कि बेहद चिंताजनक है। मामले में चुनाव आयोग द्वारा तत्काल हस्तक्षेप किया जाए। गौरतलब है कि पहले चरण में प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद व गौतमबुद्घ नगर हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






