बेगूसराय बिहार की हॉट सीट मानी जा रही है. बीजेपी ने यहां से अपने फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह को टिकट दिया है. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक गिरिराज सिंह और उनकी पत्नी की कुल चल-अचल संपत्ति 8,30,24,577 रुपये की है जो 2014 में 5,00,54,771 रुपये थी. गिरिराज सिंह और उनकी पत्नी पर 1,22,36,000 रुपये की देनदारी है जिसमें कार और होम लोन शामिल है. हलफनामे के मुताबिक बीते पांच सालों में गिरिराज सिंह की संपत्ति करीब 66 फीसदी बढ़ी है. इसके अलावा गिरिराज सिंह के पास 1,74,000 रुपये और उनकी पत्नी के पास 1,10,000 रुपये नकद हैं जबकि अलग-अलग बैंक खातों में करीब 83 लाख रुपये जमा हैं. उन पर आचार संहिता के उल्लंघन, भू-स्वामित्व विवाद और जनप्रतिनिधि कानून के तहत कुल आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. इस सीट पर सीपीआई ने कन्हैया कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. अगर चुनावी हलफनामे की तुलना की जाए तो गिरिराज कन्हैया से करीब 150 गुना ज्यादा अमीर हैं. साल 2017-18 में कन्हैया की कुल आय 6,30,360 रुपये थी जबकि 2018-19 में ये घटकर 2,28,290 रुपये हो गई. बता दें कि बेगूसराय सीट पर चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को चुनाव होने हैं. नतीजे 23 मई को आने हैं. इस सीट पर महागठबंधन की तरफ से तनवीर हसन मैदान में हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के भोला सिंह ने 4 लाख 28 हजार 227 वोट हासिल किये थे और 58 हजार 335 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. पिछले साल 19 अक्टूबर को उनका निधन हो गया. बेगूसराय लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर राष्ट्रीय जनता दल के एमडी. तनवीर हसन रहे थे जिन्होंने 3 लाख 69 हजार 892 वोट हासिल किये थे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राजेंद्र प्रसाद सिंह 1 लाख 92 हजार 639 वोट पाकर तीसरे तो NOTA के इनमें से कोई भी नहीं 26 हजार 622 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






