कोतवाली देहात के बेडनापुर पुलिस चौकी अंतर्गत राजमहल में नौकरी कर रहे अधेड़ की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत, लाश राजमहल के बगल में जंगल मे मिली, प्राप्त सूचना के अनुसार चेतरा गांव के मजरा चयिनपुरवा निवासी केशव 41 पुत्र बद्री कई वर्षों से राज घराने में नौकरी कर रहा था, कल अचानक उसके गायब होने की खबर मिली, परिजनों ने कई बार केशव के फ़ोन पर कॉल भी की परन्तु फोन उठ नही सका, खोज बीन किये जाने पर राज घराने के जंगल में आज करीब 2 बजे उसकी लाश मिली, मौके पर पहुची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही सीओ सिटी ने बताया कि मामले की खोज बीन की जा रही हैं बहुत ही जल्द खुलासा किया जायेगा।
मृतक की पत्नी बोली, मेरा पति मारा गया हैं
मृतक केशव की पत्नी केशरानी बोली मेरे पति को मारा गया हैं, केशव के 3 लड़कियां व 2 लड़के भी हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






