Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 22, 2025 3:08:14 AM

वीडियो देखें

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़, भारी संख्या में तमंचा व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद, दो गिरफ्तार

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़, भारी संख्या में तमंचा व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद, दो गिरफ्तार
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार ः कुमरपाल यादव की रिपोर्ट

थाना-मुबारकपुर

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़, भारी संख्या में तमंचा व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद, दो गिरफ्तार

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2019 को शान्तिपुर्वक सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधियो की गिरफ्तारी,अवैध शस्त्र/अवैध शराब बरामदगी के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर श्री कमलेश बहादुर सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 अकमल खाँ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार मिश्रा थाना मुबारकपुर मय वरिष्ठ उ0नि0 श्री देवेन्द्र कुमार सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी श्री कौशल कुमार पाठक, चौकी सठियांव प्रभारी श्री मनीष कुमार मय हमराह अपराध एंव आगामी लोकसभा के मद्देनजर कस्बा मुबारकपुर में आपस में बातचीत कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम नीबी खुर्द नदी के किनारे कुछ लोग अवैध शस्त्र का कारखाना चला रहे है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के द्वारा मुखबिर के द्वारा बताये स्थान पर आज दिनांक 02.04.2019 को प्रातः दबिश देकर अवैध शस्त्र का निर्माण कर रहे 1-बच्चेलाल पुत्र देवनाथ ग्राम बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ व 2-सुबाष राजभर पुत्र बृज राजभर ग्राम मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुरजनपद आजंमगढ को मौके पर ही मय अवैध शस्त्र कारखाना की पकड़ लिया गया। तथा मौके से कुल 09 अदद तमंचा जिसमें 5 अदद तमंचा 315 बोर व 4 अदद तमंचा. 303 बोर, 5 अदद अर्धनिर्मित लोहे की नाल, 4 जोड़ी तमंचा बाडी, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर, 05 अदद लोहे की छोटी-बड़ी छेनी, एक अदद निहाई, 02 अदद लोहे का बर्मा, 11 अदद 4 इंच की काटी, 02 अदद लोहे की प्लेट, एक अदद अकुरी की छड़, 02 अदद प्लास, 03 अदद हथौड़ी, 02 अदद सुम्मी, एक अदद भठ्ठी, दो कि0ग्रा0 कोयला व शस्त्र बनाने के भारी संख्या उपकरण बरामद हुआ तथा मौके से अभियुक्त प्रकाश यादव पुत्र लालचन्द सा0 नीबी खुर्द थाना मुबारकरपुर जनपद आजमगढ़ भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। इस गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 94/19 धारा 3/5/25 ARMS ACT पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त गणों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- बच्चेलाल पुत्र देवनाथ ग्राम बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ

2- सुबाष राजभर पुत्र बृज राजभर ग्राम मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुरजनपद आजंमगढ

फरार अभियुक्त

1. प्रकाश यादव पुत्र लालचन्द सा0 नीबी खुर्द थाना मुबारकरपुर जनपद आजमगढ़

बरामदगी

1- 9 अदद तमंचा जिसमें 05 तमंचा 315 बोर, 04 तमंचा. 303 बोर

2- 5 अदद अर्धनिर्मित लोहे की नाल

3- 4 जोड़ी तमन्चा की बाडी

4- दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

5- एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर

6- एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर

7- एक अदद भठ्ठी, 02 KG कोयला

8- 05 अदद लोहे की छोटी-बड़ी छेनी,

9- एक अदद निहाई,

10- 02 अदद लोहे का बर्मा,

11- 11 अदद 4 इंच की काटी,

12- 02 लोहे की प्लेट,

13- एक अदद अकुरी की छड़,

14- 02 अदद प्लास,

15- 03 अदद हथौड़ी,

16- 02 अदद सुम्मी आदि अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण,

गिरफ्तार करने वाली टीम

1- प्रभारी निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार मिश्रा

2- व0उ0नि0 श्री देवेन्द्र कुमार सिंह

3- उ0नि0 श्री कौशल कुमार पाठक

4- उ0नि0 श्री मनीष कुमार उपाध्याय

5- उ0नि0नागेश चौधरी

6- हे.का.राजगृही चौबे

7- हे.का.सुरेश यादव

8- का0 उपेन्द्र यादव

9- का0 प्रमोद कुमार यादव

10-का0 आफताब खाँ

11-का0 कमलेश कुमार

12.का.अवधेश यादव

13-का0 शशिप्रकाश सिंह

14-का0 आशीष कुमार

नोट- शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर भारी संख्या में तमंचा व उपकरण बरामद करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रूपये का नगद पुरस्कार पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा प्रदान किया गया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *