Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 21, 2025 3:01:38 PM

वीडियो देखें

2014 की तर्ज पर हुई वोटिंग तो भाजपा की लड़ाई होगी कठिन,गठबंधन की गणित भारी 

2014 की तर्ज पर हुई वोटिंग तो भाजपा की लड़ाई होगी कठिन,गठबंधन की गणित भारी 

भाजपा लोकसभा चुनाव में भले ही 74 प्लस का नारा दे रही हो लेकिन उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 20 सीटों पर तो गठबंधन का गणित ही भारी पड़ता दिख रहा है। भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 80 में से 71 सीटें जीती थीं। इनमें 20 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों की जीत का अंतर अधिकतम 1.15 लाख मतों का था। इनमें भी 17 उम्मीदवार एक लाख से कम मतों के अंतर से जीतकर संसद पहुंचे थे।
आंकड़ों को देखें तो इन सीटों पर सपा और बसपा को मिले वोट भाजपा को पीछे छोड़ देते हैं। जाहिर है, यदि सपा और बसपा को 2014 की तर्ज पर वोट मिले तो भाजपा की लड़ाई कठिन हो जाएगी। गोरखपुर, फूलपुर और कैराना संसदीय सीटों के उपचुनाव की तर्ज पर यदि इस लोकसभा चुनाव में भी सपा व बसपा अपने-अपने वोट एक-दूसरे को दिला ले गई तो इन 20 सीटों पर भाजपा की जीत की राह कठिन होती दिखाई देती है। भाजपा के रणनीतिकार भी इस बात को समझ रहे हैं। शायद इसीलिए उन्होंने इन सीटों के चुनावी समीकरण दुरुस्त करने की कोशिश शुरू कर दी है। हालांकि चुनाव परिणाम तय करने में मुस्लिम मतदाताओं का रुख भी काफी कुछ तय करेगा क्योंकि कांग्रेस इस बार भी अलग चुनाव लड़ रही है। उसने कई स्थानों पर मजबूत चेहरों को मैदान में उतारकर लड़ाई त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की है। वैसे राजनीति में कभी दो और दो चार नहीं होता। वोट का गणित स्थिति और समीकरण तथा उम्मीदवारों की छवि एवं पार्टी के प्रति लोगों के नजरिया पर निर्भर करता है। पर, आम तौर पर जिस तरह मुस्लिम मतदाताओं का रुख भाजपा को हराने वाले उम्मीदवार को वोट देने का रहा है, उसे देखते हुए इन सीटों का गणित फिलहाल भाजपा की जीत की राह मुश्किल बनाता दिख रहा है। सपा-बसपा ने पिछले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त और प्रदेश में हुए तीन संसदीय सीटों के उपचुनाव में मिली जीत का संदेश समझा। अखिलेश यादव और मायावती को त्रिकोणीय मुकाबले से हो रहे नुकसान का अहसास हो गया। साथ ही यह भी समझ में आ गया कि नरेंद्र मोदी के सामने एकला चलो की नीति से भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकते। नतीजतन सपा और बसपा नेताओं ने परस्पर वैरभाव भुलाते हुए गठबंधन कर भाजपा व मोदी से मुकाबला करने का फैसला किया। ऐसा नहीं है कि उपचुनाव की हार के बाद भाजपा ने कोई सबक ही नहीं लिया। भाजपा के रणनीतिकारों ने यह समझते हुए कि सपा-बसपा गठबंधन भाजपा की जीत की राह को कठिन कर सकता है, इसके नेताओं ने मोदी और योगी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को अपने वोटों में बदलने पर काम किया। बूथों को सपा और बसपा मुक्त बनाने पर ध्यान दिया और प्रयास किया कि स्थानीय स्तर पर दोनों पार्टियों के नेताओं को भाजपा में लेकर इनका जमीनी आधार कमजोर कर दिया जाए। पार्टी की तरफ से अनुसूचित जाति और पिछड़ी जातियों को भाजपा के पक्ष में लामबंद करने के लिए भी कई कदम उठाए गए। इनके सम्मेलन करने से लेकर इनके सरोकारों को सम्मान देने पर भी ध्यान दिया गया।
1. सहारनपुर
जीत का अंतर–65090
भाजपा-राघव लखनपाल–427999
कांग्रेस-इमरान मसूद–407909
बसपा- जगदीश राणा–235033
सपा-शहजाद मसूद–52,765
2. नगीना
जीत का अंतर–92390
भाजपा-यशवंत सिंह–367825
सपा-यशवीर सिंह–275435
बसपा-गिरीश चंद्र–245685
3. मुरादाबाद
जीत का अंतर–87504
भाजपा-कुंवर सर्वेश कुमार–485224
सपा-डॉ. एसटी हसन–397720
बसपा-हाजी मोहम्मद याकूब–160945
4. रामपुर
जीत का अंतर–23435
भाजपा-नैपाल सिंह–358626
सपा-नासिर अहमद खान–335181
बसपा-अकबर हुसैन–81006
5. संभल
जीत का अंतर–5174
भाजपा-सत्यपाल सिंह–360242
सपा-शफीकुर्रहमान–355068
बसपा-अकीलुर्रहमान–252640
6.खीरी
जीत का अंतर–110274
भाजपा-अजय मिश्र उर्फ टेनी–398578
बसपा-अरविंद गिरि–288304
सपा-रवि प्रकाश वर्मा–160112
7.कौशांबी
जीत का अंतर–42847
भाजपा-विनोद सोनकर–331593
सपा-शैलेंद्र कुमार–288746
बसपा-सुरेश पासी–201196
8. संत कबीर नगर
जीत का अंतर–97978
भाजपा-शरद त्रिपाठी–348892
बसपा-भीष्म शंकर–250914
सपा-भालचंद्र यादव–97978
9.सीतापुर
जीत का अंतर–51027
भाजपा-राजेश वर्मा–417546
बसपा-कैसर जहां–366519
सपा-भरत त्रिपाठी –156170
10. मिश्रिख
जीत का अंतर–87363
भाजपा-अंजू बाला–412575
बसपा-अशोक कुमार रावत–325212
सपा-जय प्रकाश–194759
11. कैसरगंज
जीत का अंतर–78218
भाजपा-बृजभूषण शरण सिंह–381500
सपा-विनोद पंडित –303282
बसपा-कृष्ण कुमार ओझा–146726
12. गाजीपुर
जीत का अंतर–32452
भाजपा-मनोज सिन्हा–306929
सपा-शिवकन्या कुशवाहा–274477
बसपा-कैलाश नाथ–241645
13. कुशीनगर
जीत का अंतर–85540
भाजपा-राजेश पांडेय–370051
कांग्रेस-आरपीएन सिंह–284511
बसपा-संगम मिश्रा–132881
सपा-राधेश्याम सिंह–111256
14. श्रावस्ती
जीत का अंतर–85913
भाजपा-दद्दन मिश्रा–345964
सपा-अतीक अहमद–260061
बसपा-लालजी वर्मा–194890
15. लालगंज
जीत का अंतर–63086
भाजपा-नीलम सोनकर–324016
सपा-बेपई सरोज–260930
बसपा-डॉ. बलिराम–233971
16. बस्ती
जीत का अंतर–33562
भाजपा-हरीश द्विवेदी–357680
सपा-बृजकिशोर सिंह–324118
बसपा-राम प्रसाद चौधरी–283747
17. हरदोई
जीत का अंतर–81343
भाजपा-अंशुल वर्मा–360501
बसपा-शिव प्रसाद वर्मा–279158
सपा-ऊषा वर्मा–276543
18. डुमरियागंज
जीत का अंतर–103588
भाजपा-जगदंबिका पाल–298845
बसपा-मोहम्मद मुकीम–195257
सपा-माता प्रसाद पांडेय–174778
19. बांदा
जीत का अंतर–115788
भाजपा-भैरों प्रसाद मिश्रा–342066
बसपा-आरके सिंह पटेल–226278
सपा-बाल कुमार पटेल–189730
20. बहराइच
जीत का अंतर–95645
भाजपा-सावित्री बाई फुले–432392
सपा-शब्बीर अहमद–336747
बसपा-विजय कुमार–96904

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *