कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यूपी के अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ेंगे। रविवार को कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसका एलान किया। यह एलान ऐसे समय में हुआ है, जब रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दक्षिण भारत के दौरे पर हैं। रविवार को प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा से कहते आए हैं कि अमेठी उनका कार्यक्षेत्र रहा है और रहेगा, लेकिन दक्षिण भारत से लगातार आ रही मांगों के बाद यह निर्णय लिया गया है। पार्टी प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि भौगोलिक और सांस्कृतिक दृष्टि से वायनाड महत्वपूर्ण क्षेत्र है। केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक, इन तीनों प्रांतों को जोड़ने वाला क्षेत्र है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन तीनों राज्यों के प्रति भाजपा की दमनकारी नीति रही है। कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां से इन तीनों राज्यों का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






