जनपद बहराइच के विकास खण्ड/तहसील/विधानसभा महसी से मात्र 9 किलोमीटर की दूरी पर तक सारी विकास की योजनाएं ग्राम सभा हरदी गौरा तक पहुँचते पहुँचते हाँफने लगती है यहाँ की सांसद सावित्री बाई फुले भाजपा जो इस समय कांग्रेस में शामिल हो गई है,एम.एल.सी.सपा व सुरेश्वर सिंह (विधायक),श्रीमती कृष्णावती सिंह (प्रमुख) महसी हैं लेकिन प्रधानमंत्री जी की योजना सफल होती नही दिख रही है,गाँव निवासी घरों में बल्ब जलाने का सपना साकार नही कर पाए और योजना मनमानी की भेंट चढ़ गई हरदी के छिटन पुरवा मजरा बाढ़ ग्रसित है लेकिन सुविधाएं नदारद है अगस्त 2018 से शुरू हुई हर घर बिलजी योजना में मनमाने तरीके से पोल लगाए गए जो एक पोल से दूसरे पोल की दूरी लगभग 40 या 50 मीटर है जो पहुँचा फकीर था उसको पोल मिला जो सरकार के सहारे था वह राम भरोसे हो गया हर घर मे मीटर लगभग लग गए है लेकिन ईद के चाँद की भांति बल्ब दिखाई दे रहे है यहां बिजली विभाग में ठेकेदारी कर रहे ठेकेदार अनुपम बाजपेयी व उनके सहयोगी तिवारी आदि बिजली पोल लगवाने के बाद अभी तक झांकने नही आये हैं यहाँ की जनता परेशान है कि बिल के द्वारा मोदी जी जनता को लूटना चाहते है क्या यहाँ की ग्राम प्रधान अनीता मौर्या पत्नी करुणा शंकर मौर्य इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नही है वह सरकार की योजना का कार्य समय से पूरा होने की बात करते है,यहाँ की जनता बड़ी भयभीत है और तरह तरह की बाते सामने आ रही है गांव निवासी मन्नू मिश्रा, सुखलाल पंडित,राजेश पांडेय,अवधेश पांडेय,शिवम मिश्रा,आदि ने कई बार कई नेताओं से व हेल्पलाइन पर बात की लेकिन आश्वाशन ही मिला तो आगे क्या उम्मीद की जाए कि सरकार व हमारे जन प्रतिनिधि क्या गुल खिलाएंगे,छिटन पुरवा की सभी जनता जिलाधिकारी से मिल कर अपनी समस्या अवगत कराएंगे फिर अगर नही हुआ तो मतदान से बहिष्कार भी कर सकते है क्योंकि जब यहाँ पर कोई कार्य सुचारू रूप से नही हो रहा है जनप्रतिनिधि जनता की सड़क, खड़ंजा,बिजली,पानी आदि योजनाओ की अनदेखी व मनमानी कर रहे हैं। तो पीड़ित जनता क्या आखिर क्या करेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






