मिशन 2019 की फतह को जुटी भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसके लिए शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा की प्रदेश कोर कमेटी की शुक्रवार को यहां हुई बैठक में विचार-विमर्श कर डैमेज कंट्रोल की रणनीति बनाई गई। तय हुआ कि टिकट कटने से नाराज सांसदों की बहुत चिंता करने की जरूरत नहीं है। लेकिन जो कार्यकर्ता नाराज हैं उन्हें जरूर मनाया जाए। उनके सम्मान का ख्याल और समायोजन का आश्वासन दिया जाए। जो सांसद टिकट कटने के बाद भी शांत और अनुशासित हैं उनसे बड़े नेता मिलें और उन्हें भविष्य में समायोजन को आश्वस्त करें। जो बगावत की राह पर हैं उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया जाए। कोर कमेटी की बैठक में यह भी तय हुआ कि लोकसभा की सभी सीटों पर बड़े नेता जाएं तो वहां कार्यकर्ताओं या उम्मीदवार को लेकर स्थिति की भी समीक्षा करें। अगर कहीं आपस में कलह दिखे तो समझा-बुझाकर उसे भी दूर करें। प्रत्याशी के साथ सभी को बैठाकर खींचतान खत्म कराएं। बैठक में अप्रैल के पहले सप्ताह से चुनाव प्रचार की रफ्तार को और तेज करने का फैसला किया गया। तय किया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की रोजाना औसतन दो से चार सभाएं कराकर चुनावी माहौल बनाया जाए। तय किया गया कि प्रदेश में लोकसभा की बची सीटों के उम्मीदवारों की भी जल्द से जल्द घोषणा कर दी जाए और अप्रैल के पहले सप्ताह से सभी 80 सीटों पर चुनाव प्रचार तेजी से शुरू किया जाए। मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री केशव की सभाओं के साथ सभी लोकसभा क्षेत्रों में किसी बड़े नेता या केंद्र सरकार के मंत्री की रैली या रोड शो कराने का भी फैसला किया गया है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ विचार-विमर्श में बनी रणनीति पर भी चर्चा की गई। शीर्ष नेतृत्व को रोज प्रदेश का फीडबैक भेजने पर भी मंथन किया गया। तय हुआ कि संगठन की तरफ से किसी एक प्रमुख पदाधिकारी को लोकसभा के सभी क्षेत्रों की रोजाना की स्थिति की जानकारी लेने की जिम्मेदारी सौंपी जाए जो रोजाना की स्थिति की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे। शाह की 31 मार्च को बागपत और नगीना में होने वाली रैली को सफल बनाने पर भी चर्चा हुई। रणनीतिकारों ने पश्चिम के पहले तीन चरण से ही बढ़त बनाने की रणनीति बनाई है। कोर कमेटी के सदस्यों का मानना है कि पश्चिम में भाजपा ने अभी से बढ़त बनाई है। बैठक में अब तक के फीडबैक पर कमेटी के नेताओं ने संतोष जताया। कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीएम मोदी की मेरठ रैली से भाजपा के पक्ष में माहौल बना है। इसको आगे बनाए रखा जाए तो भाजपा का 74 प्लस का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






