लोकसभा चुनाव 2019 की सबसे बड़ी जंग उत्तर प्रदेश से लड़ी जानी है. यही कारण है कि हर राजनीतिक दल यहां आक्रामक है. समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 74 लोकसभा सीटों का सपना देख रही बीजेपी को हमारे गठबंधन के बाद एक सीट पाने के लिए भी सोचना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो गठबंधन हुआ है, उससे बीजेपी को सोचना पड़ेगा कि उसका खाता कैसे खुले. अखिलेश ने कहा कि हम घोषणापत्र पर काम कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि हर समाज को बराबरी का हक मिले. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने देश की जनता के साथ धोखा दिया है. शिक्षा मित्रों का वोट लेकर उन्हें भी धोखा दिया गया है. शौचालय तो बनवा दिए गए हैं, पर उनमें पानी अभी तक नहीं पहुंच पा रहा है. उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी, राष्ट्रीय समानता दल और जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के साथ समाजवादी पार्टी ने गठबंधन किया है. सभी पार्टियां चुनाव में एक-दूसरे के उम्मीदवारों का सहयोग करेंगे. इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में भी हमने ऐसे गठबंधन किया था, जिस समीकरण को प्रदेश के बाबा मुख्यमंत्री भी समझ नहीं पाए थे. अखिलेश ने कहा कि चौकीदारों का सबसे ज्यादा सम्मान नेताजी और समाजवादियों ने किया. अगर किसी ने चौकीदारों का अपमान किया है तो बीजेपी ने किया है. इससे पहले अखिलेश ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश ने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के चुनावी मुद्दे इस बार विपक्ष, विपक्ष और चौकीदार हैं. इसके बाद उन्होंने लिखा कि भाजपा के प्रचारक राज्यपाल, सरकारी एजेंसियां और मीडिया हैं. सपा प्रमुख ने लिखा कि भाजपा की चुनावी रणनीति सोशल मीडिया, नफ़रत और पैसा है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने लिखा की भाजपा की बीते पांच साल की उपलब्धि भीड़तंत्र, किसानों का अपमान और बेरोज़गारी है. अखिलेश यादव ने इस पोस्ट के साथ अपनी और अपनी पत्नी डिंपल यादव की तस्वीर भी साझा की. बता दें कि आज अखिलेश यादव मीडिया से बात करेंगे, इस दौरान वह चुनावी रणनीति पर बात कर सकते हैं. गौरतलब है कि अखिलेश यादव भी इस बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, वह समाजवादी पार्टी की परंपरागत सीट आजमगढ़ से किस्मत आजमाएंगे. जबकि, उनकी पत्नी डिंपल यादव अपनी लोकसभा सीट कन्नौज से ही चुनावी मैदान में होंगी. समाजवादी पार्टी इस बार बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी ने अभी तक कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इनमें समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की सीट मैनपुरी, धर्मेंद्र यादव की सीट बंदायू, अक्षय यादव की सीट फिरोज़ाबाद शामिल हैं. अखिलेश और मायावती जल्द ही अपने साझा प्रचार की शुरुआत करेंगे, दोनों इस बार करीब 10 से अधिक साझा चुनावी रैलियां करेंगे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






