फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने ऐन वक्त पर अपना प्रत्याशी बदल दिया है। अब फतेहपुर सीकरी से राजवीर सिंह की जगह बसपा के टिकट पर भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन बसपा ने बड़ा फैसला लिया है। सोमवार को फतेहपुर सीकरी से दिल्ली के राजवीर सिंह ने बसपा प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया। हालांकि पार्टी की ओर से उन्हें बी फॉर्म नहीं दिया गया था। इससे एक बार फिर सीकरी से बसपा प्रत्याशी बदले जाने की अटकलों को बल मिल गया। देर रात बसपा ने दबंग छवि वाले भगवान शर्मा ऊर्फ गुड्डू पंडित को सीकरी से प्रत्याशी बना दिया। गुड्डू पंडित आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। क्योंकि आज नामांकन का अंतिम दिन है। राजवीर सिंह के जगह बसपा प्रत्याशी बने भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित दबंग छवि के नेता हैं। उन पर कई केस भी दर्ज हैं। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने राज बब्बर की सीट बदल कर फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी बनाया। भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित का जन्म 10 जुलाई 1974 को गौतम बुद्ध नगर जिले में हुआ। भगवान शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत एक व्यापारी के तौर पर शुरू की। बाद में उन्होंने डिबाई विधानसभा से विधायक का चुनाव जीत कर राजनीतिक पारी शुरू की। 15वीं विधानसभा (2007-2012) में वो बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर चुनाव जीते। इसके बाद वो समाजवादी पार्टी की टिकट पर डिबाई से फिर जीते, लेकिन इस बार वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए, उन्हें बीच में ही पार्टी से निष्कासित कर दिया था। वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित ने भाजपा से टिकट मांगी, लेकिन भाजपा द्वारा टिकट न दिए जाने पर उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल की टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब बसपा से फिर किस्मत अजमाएंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






