गोरखपुर। गुलरिया इलाके के शिवपुर सहबाजगंज में बीती रात ऑटो चालक तीस वर्षिय युवक का गला रेत व सिर में चोट पहुंचा कर हत्या कर दी गई। हत्यारें की पत्नी ने सोमवार को सुबह निकट के पादरी बाजार पुलिस चौकी पहुंच कर पति द्वारा प्रेमी के हत्या किए जाने की सूचना दी। पादरी बाजार पुलिस चौकी प्रभारी अरुण कुमार सिंह घटना स्थल गुलरिया में होने की पुष्टि करते हुए इंस्पेक्टर गुलरिया व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ को देते हुए छानबीन में जुट गए। थोड़ी देर बाद पहुचे इंस्पेक्टर गुलरिया मनोज कुमार राय व इंस्पेक्टर शाहपुर राकेश चंदेल क्षेत्राधिकारी अपराध प्रवीण कुमार सिंह भी घटना स्थल पहुंच कर तहकीकात में जुट गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलरिया के शिवपुर सहबाजगंज में शाहपुर गीता वाटिका निवासी उमेश गुप्ता के तीन कमरें के टीनशेड मकान में उमेश प्रसाद मूल निवासी कटया थाना मोहम्मदपुर मोड़ जिला गोपालगंज बिहार पूरे परिवार के साथ रह कर रिक्शा चलाता था, जिसकी जान पहचान करीब आठ वर्ष पूर्व धर्मशाला पर ऑटो चालक रामकरन निषाद उर्फ मटेलू पुत्र कांता निषाद उम्र 30 वर्ष निवासी बधिक टोला, पादरी बाजार से हो गई। चूंकि रामकरन निषाद अविवाहित था, जिसका आना-जाना उमेश प्रसाद के घर हो गया और उमेश प्रसाद की पत्नी शीला देवी जो कई घरों में चौका-बर्तन का काम करती है से करीबी रिश्ता बढ़ता गया। दो वर्ष पहले उमेश प्रसाद ने रिक्शा बेचकर रुपए जुटा कर ऑटो खरीद लिया जिसे उसी के घर रह कर रामकरन चलाने लगा। उमेश की एक लड़की 17 वर्ष व दो लड़के क्रमश 16 वर्ष व 13 वर्ष हैं। लड़की घर पर रहती है व बड़ा लड़का मजदूरी तथा छोटा पढ़ाई करता है। रविवार की रात खाना खाने के बाद एक ही कमरे में उमेश प्रसाद व रामकरन निषाद सोए हुए थे और पत्नी शीला देवी के अनुसार वह कॉलोनी में ही जहां काम करती है वहीं अक्सर सो जाती है। बीती रात भी वहीं सोई हुई थी कि बेटी ने वहीं पहुंच कर घर में रामकरन की खून से लतपथ लाश पड़ी होने की सूचना दी। शीला देवी शव देखकर रोती चिल्लाती निकट के पादरी बाजार पुलिस चौकी पहुंची और अपने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए हत्या की सूचना दी। मृतक दो वर्ष पहले भी राजघाट के अमरुदतानी में घायल अवस्था में पड़ा मिला था तभी से एक आंख खराब भी थी। मृतक के घर के लोगों ने बताया की वह होली की शाम घर पर आया था। मां से कहा की तुम एक ठेला बनवा दो हम पादरी बाजार मे सब्जी बेचेंगे। अब हम वहां नही जाएंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






