राजधानी लखनऊ के नदवा कॉलेज में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक चल रही है। जिसमें बोर्ड के सभी बड़े पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। माना जा रहा है कि बैठक में राम जन्मभूमि विवाद व तीन तलाक सहित कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में कार्यकारिणी के 51 सदस्य शिरकत कर रहे हैं। जिसमें बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसन नदवी, उपाध्यक्ष मौलाना जलालुद्दीन उमरी, मौलाना काका सईद उमरी व मौलाना फखर्रुद्दीन अशरफ, महासचिव मौलाना वली रहमानी, सचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह व जफरयाब जिलानी मौजूद हैं। मध्यस्थता कमेटी में आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीराम पंचू और अध्यक्ष के तौर पर सेवानिवृत्त न्यायाधीश मो. इब्राहिम कलीफुल्ला मौजूद हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






