फर्रुखाबाद : देश की शियासत का असर अब जमीनी स्तर पर भी दिखने लगा है और इसकी भेट अब गरीव जनता चढ़ रही है और देश में चौकीदार की शियासत अब मारपीट बबाल में तब्दील हो रही है मामला फर्रुखाबाद जनपद के कोतवाली सदर क्षेत्र के मसेनी नगला का है जहा पर एक युवक को चौकीदार कहना इस कदर भारी पड गया की दवंग दुसरे पक्ष ने युवक की जमकर मारपीट कर दी मारपीट में युवक सैम्पी गंभीर रूप से घायल हो गया और दवंगो ने ग्रामीण महिलाओ के साथ भी मारपीट करने का आरोप घायल युवक ने लगाया मामले की जानकारी जब बाल्मीकि समाज के लोगो को हुई तो पूरा बाल्मीकि समाज इकट्ठा हो गया और घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुच गए इसी दौरान दवंग युवक भी जिला अस्पताल लोहिया पहुचने बाल्मीकि समाज के लोग अचानक ही आक्रोशित हो गए और जिला अस्पताल परिसर दोनों पक्षो में जमकर मारपीट शुरू हो गयी और दोनों पक्षो से ४ लोग मौके पर घायल हो गए घटना के बाद जिला अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया लेकिन इस सब घटना क्रम के बिच जिले की पुलिस पूरी तरह नदारद रही और जिला अस्पताल के कर्मियों ने मामले की सूचना १०० नॉ पुलिस को दी फिर कही जाकर मौके पर १ घंटे की देरी से मौके पर पुलिस पहुची घटना से गुस्साए बाल्मीकि समाज के लोगो ने कोतवाल सदर रबी श्रीवास्तव का घेराव कर दिया मामले को तूल पकड़ता देख मामले की जानकारी सांसद मुकेश राजपूत को दी गयी जिसके बाद मौके पर सांसद मुकेश राजपूत भी पहुच गए और जैसे तैसे बाल्मीकि समाज के लोगो को शांत कराया गया लेकिन बाल्मीकि समाज के लोग पुलिस की कार्यशैली से बेहद ही खफा दिखे बही घटना के बाद मौके पर किसी बड़े अधिकारी ने मौके पर जाना तक मुनाशिव तक नहीं समझा बही घटना के बाद ग्राम में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस के अधिकारी व पुलिस कर्मी होली खेलने में ब्यस्त है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






