Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, February 17, 2025 10:47:37 AM

वीडियो देखें

टोपी पहनाने पर जुड़ेगा 40 रूपये चुनावी खर्च,वस्तुओं की दर हुई निर्धारित 

टोपी पहनाने पर जुड़ेगा 40 रूपये चुनावी खर्च,वस्तुओं की दर हुई निर्धारित 

बहराइच 22 मार्च। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 चुनाव खर्च में वस्तुओं की किराये की दर का निर्धारण कर दिया गया है। चुनावी खर्च पर हुए व्यय का आगणन करने के लिए जिला स्तर पर तैयार की गयी दर सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री को प्रेषित भी कर दी गयी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा ने तैयार सूची का विवरण देते हुए बताया कि हैण्डबिल 52 जी.एस.एम. शीट पर (16×22 इंच) 1/8 सिंगल कलर के लिए रू.450/हजार, हैण्डबिल 52 जी.एस.एम. शीट पर (18×22 इंच) 1/8 फोर कलर के लिए रू. 4500 प्रति 4 हजार पीस, हैण्डबिल 52 जी.एस.एम. शीट पर (18× 22 इंच) 1/10 सिंगल कलर के लिए रू.600/हजार, हैण्डबिल 52 जी.एस.एम. शीट पर (18×22 इंच) 1/10 फोर कलर के लिए रू. 5800 प्रति 5 हजार पीस, झण्डा (05इंच×08 इंच) रंगीन रू. 13, झण्डा (10×15 इंच) रंगीन रू. 22, बिल्ले प्लास्टिक रू. 900प्रति हजार, स्टिकर रू. 250 प्रति हजार, होर्डिग्स (20फिट ×10फिट ) लकड़ी के फ्रेम में रू. 3600 व लोहे के फ्रेम में रू. 7200 प्रति अदद, बैनर फ्लैक्स (12×03फिट) व (09×03फिट) रू.13/प्रति वर्ग फिट एवं बैनर कपड़ा (03मीटर×0.50मीटर) का रू. 90/पीस दर निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार टोपी फ्री साइज काटन रू.40/पीस, गमछा फ्री साइज काटन रू.250/पीस, पम्पलेट की छपाई रू. 400/हजार, प्लास्टि के झण्डे रू. 15/पीस, कट आउट लकड़ी के 6×3 फिट साइज रू.540/पीस, ए-4 साइज के कागज पर छपाई रू0 40/हजार, बड़े पोस्टर (18×22 इंच) रंगीन रू. 2 प्रति अद्द, लडडू व समोसा रू. 6-6 प्रति पीस, चाय रू. 5 प्रति कप, काफी रू.10 प्रति कप, लंच पैकेट सामान्य (6 पूड़ी, 65 ग्राम सब्जी, 01 पीस मिठाई, मिर्चा एवं अचार) रू. 33 प्रति पैकेट, लंच पैकेट विशिष्ट (4 रोटी, दाल फ्राई, रायता, तन्दूरी बटर युक्त, मटर-पनीर चावल जीरा, राईस/पुलाव), अचार सूखी सब्जी, प्याज, 01 पीस बर्फी रू. 95 प्रति थाल, बिरयानी नानवेज रू. 60 हाफ प्लेट तथा बिरयानी बेज रू. 50 प्रति पैकेट की दर निर्धारित की गयी है।
इसी प्रकार रजाई एवं गद्दा रू. 10-10 प्रति अदद, जीप रू. 925 प्रति दिन तथा तेल, टैम्पों किराया दैनिक रू. 500 तथा तेल, टाटा सूमों/क्वालिस/स्कार्पियों/नान एसी रू. 1424 प्रति दिन तथा तेल, टाटा सूमों/क्वालिस/स्कार्पियों/एसी रू. 1565 प्रति दिन तथा तेल, मोटर साइकिल मय पेट्रोल रू. 400.00 प्रति दिन, बस (46 सीट से अधिक) रू. 1482 प्रति दिन तथा तेल, बस (35 सीट से 40 सीट तक) रू. 1263 प्रति दिन तथा तेल, ट्रैक्टर रू. 393 प्रति दिन तथा तेल, वाहन चालक का पारिश्रमिक प्रतिदिन रू. 500, पानी पीने का डिस्पोजल गिलास मोटे कागज का सादा रू. 45.00 प्रति सैकड़ा, मोटे कागज का गिलास पेप्सी रू. 40 प्रति सैकड़ा, वाटर कूलर रू. 200 प्रतिदिन/प्रति अद्द एवं पानी का जार रू. 50.00 प्रतिदिन/प्रति अद्द,
इसी तरह से होटल पंचवटी में सुईट का किराया प्रतिदिन 2600.00 एवं एवं टैक्स, सेमी सुईट का किराया प्रतिदिन रू. 2200.00 एवं टैक्स, इक्जीक्यूटिव रूम का किराया प्रतिदिन रू.2200.00 एवं टैक्स, प्रीमीयम रूम का किराया प्रतिदिन रू. 1800.00 एवं टैक्स, होटल बुद्धा रिसोर्ट में डीलक्स रूम का किराया प्रतिदिन रू. 2200 एवं टैक्स, रायल डीलक्स रूम का किराया प्रतिदिन रू. 2200 एवं टैक्स, महाराजा रूम अथवा सुईट का किराया प्रतिदिन रू. 2499 एवं टैक्स, होटल योर्स लक्जरी रूम का किराया एसी डबल रू. 2000, एसी सिंगल रू. 1800, सुपर डिलक्स नान एसी डबल रू. 1600, नान एसी सिंगल रू. 1400, एसी डबल रू. 1600, एसी सिंगल रू. 1400, नान एसी डबल रू.1300.00, नान एसी सिंगल रू.1100, होटल श्रावस्ती में वातानुकूलित कमरा किराया प्रतिदिन रू. 700.00, साधारण बिना वातानुकूलित रू.500, डीलक्स कमरा रू.990.00, लेजर रिसार्ट सुपर डीलक्स रूम रू. 3500 एवं टैक्स, डीलक्स रूम का रू. 2500 एवं टैक्स तथा झाल, मंजीरा, ढोलक आदि मय वादक मण्डली किराया प्रतिदिन रू. 1100 निर्धारित किया गया है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *