Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, February 9, 2025 9:02:51 PM

वीडियो देखें

ईंट सोलिंग वाले हेलीपैड के लिए निर्वाचन व्यय में जोड़े जायेंगे रू. 56,365.00  

ईंट सोलिंग वाले हेलीपैड के लिए निर्वाचन व्यय में जोड़े जायेंगे रू. 56,365.00  

बहराइच 19 मार्च। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 चुनाव खर्च में वस्तुओं की किराये की दर का निर्धारण कर दिया गया है। चुनावी खर्च पर हुए व्यय का आगणन करने के लिए जिला स्तर पर तैयार की गयी दर सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री को प्रेषित भी कर दी गयी है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा ने तैयार सूची का विवरण देते हुए बताया कि टीन शेड कम्पलीट (बल्ली फ्रेम पर) रू. 6.30/वर्ग फिट, टीन इनक्लोज़र रू. 2.20 वर्ग फुट, बैरियर साधारण रू. 60.00 प्रतिनग्न, बैरियर जिकजैक प्रतिनग्न रू. 50.00, बैरीकैटिंग (3 बल्ली) प्रति रनिंग मीटर रू. 11.20, बैरीकैटिंग (4 बल्ली) प्रति रनिंग मीटर में रू. 13.20, बैरीकैटिंग (2 बल्ली) प्रति रनिंग मीटर में रू. 6.60, बैरीकैटिंग (5 बल्ली) प्रति रनिंग मीटर रू. 14.20, मचान बल्ली पर प्रतिनग रू. 880.00, पण्डाल मय पर्दा मैटिंग कम्पलीट 15×15 वर्गफिट रू. 2.50, पण्डाल मय पर्दा मैटिंग कम्पलीट 30×30 वर्गफिट रू. 2.75, वाटरप्रूफ पण्डाल मय परदा, मैटिंग कम्पलीट 15×15 वर्गफिट रू. 3.00, वाटरप्रूफ पण्डाल मय परदा, मैटिंग कम्पलीट 30×30 वर्गफिट रू. 4.00 निर्धारित किया गया है।

इसी प्रकार कुर्सी सादी प्रतिनग रू. 2.50, कुर्सी फैन्सी प्रतिनग रू. 3.50, वाशवेशिंग प्रतिनग रू. 10.00, सोफासेट मय सेन्टर टेबिल प्रतिनग रू. 300.00, डायरा वर्गफिट रू. 5.50, दरी वर्गफुट रू. 5.00, जूटमैट प्रति रू. 0.20, कनात वर्गफुट रू. 30.00, मेज मय मेजपोश व मेजबार्डर सहित कम्पलीट प्रतिनग रू. 9.00, मेजपोस 6×6 वर्गफुट रू. 3.50, जग प्रतिनग रू. 0.20, गिलास कांच का पानी हेतु (छः अद्द मय छीका) प्रतिनग रू. 5.00, बाल्टी प्रतिनग प्रतिनग रू. 0.50, ट्रे प्रतिनग रू. 0.30, ड्रम प्रतिनग रू. 5.00, तखत प्रतिनग रू. 10.00, नांद प्रतिनग रू. 3.00, टिन टायलेट प्रतिनग रू. 50.00, लोहे की जाली (बरफी)(चैड़ाई 4 फीट) प्रतिवर्गफीट रू. 3.50, माईकसेट तार व केबिल सहित कम्पलीट प्रतिनग रू. 80.00, अतिरिक्त हार्न प्रतिनग रू. 80.00, लाइन माइक हेतु तार रनिंग मीटर में रू. 5.00, टीन की बाउण्ड्री उॅचाई 8 फीट प्रति रनिंग मीटर रू. 39.00 व पानीजार प्रतिनग रू. 50.00 निर्धारित किया गया है।

चुनाव खर्च के आगणन के लिए जारी दर सूची के अनुसार पानी पीने का मोटे कागज का डिस्पोजल गिलास प्रति सैकड़ा रू. 45.00, त्रिपाल 12×18 वर्गफीट प्रति त्रिपाल प्रतिनग रू. 70.00, मोर्चा बालू (40 बोरी का प्रति मोर्चा) प्रतिमोर्चा रू. 220.00, सेन्टर माइक सिस्टम कार्डलेस माईक तार सहित प्रतिनग रू. 305.00, लाउड स्पीकर सेट इम्पलीफायर, तार, माईक सहित कम्पलीट प्रतिनग रू. 165.00, पेट्रोमैक्स गैस सहित प्रतिनग रू. 25.00, इमरजेन्सी लाइट प्रतिनग रू. 5.00, बल्ब 200 वाट प्रतिनग रू. 0.20, बल्ब 100 वाट प्रतिनग रू. 0.10, हाइलोजन प्रतिनग रू. 10.00, सोडियम लाईट प्रतिनग रू. 15.00, ट्यूबलाईट प्रतिनग रू. 6.50, कूलर प्रतिनग रू. 25.00, पैडिस्टफैन प्रतिनग रू. 17.00, सीलिंग फैन रू. 18.00, एक्सटेंशन बोर्ड मय फ्यूजस्वीच, तारसहित प्रतिनग रू. 12.00, मेनलाइन मोटी केबिल प्रति रनिंग मीटर रू. 8.50, जनरेटर 40 किलोवाट प्रतिनग, प्रतिदिन (24घंटे) रू. 800.00, जनरेटर 05 किलोवाट प्रतिनग, प्रतिदिन (24घंटे) रू. 250.00, जनरेटर 60 किलोवाट प्रतिनग, प्रतिदिन (24घंटे) रू. 1100.00 व जनरेटर 7.5 किलोवाट प्रतिनग, प्रतिदिन (24घंटे) रू. 300.00 निर्धारित किया गया हैं।

इसी प्रकार वेटर (सर्विस मैन)/मजदूर प्रतिनग रू. 300.00, फर्श मैटिंग हरा कलर प्रति वर्गफीट रू. 1.30, फर्श मैटिंग लाल कलर प्रति वर्गफीट रू. 1.30, परदा 12×18 वर्ग फिट प्रति अदद रू. 16.00, चारपाई प्रति अद्द रू. 5.00, गद्दा प्रति अद्द रू. 11.00, चादर व तकिया प्रति अद्द रू. 5.00, मेनबोर्ड प्रतिनग रू. 210.00, विण्डो एसी 1.5 टन मय केबिल, स्टेब्लाइजर इत्यादि सहित फिटिंग कम्पलीट प्रति अद्द प्रतिनग रू. 150.00, विण्डो एसी 2.0 टन मय केबिल, स्टेब्लाइजर इत्यादि सहित फिटिंग कम्पलीट प्रति अद्द प्रतिनग रू. 200.00, ईंट सोलिंग वाले (20×20मी.) आकार के हेलीपैड की लागत रू. 56,365.00 प्रतिनग आॅकी जायेगी क्योंकि इनमें प्रयोग में लायी गयीं ईंटे दोबारा प्रयोग की जा सकती हैं। जबकि बिना ईंट सोलिंग के हेलीपैड की लागत रू. 7000.00 जोड़ी जायेगी।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *