प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश के करीब आधा दर्जन छोटे दलों को साथ लाकर प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस की घोषणा कर दी है। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए सारे विकल्प खुले हैं। हम छोटी पार्टियों से आह्वान करते हैं कि हमारे साथ आएं और गठबंधन में शामिल हों। वहीं, कांग्रेस से गठबंधन न होने पर उन्होंने कहा कि हमने कोशिश की पर कुछ कारणों से ये मुमकिन नहीं हो पाया। गठबंधन में शामिल हुए पीस पार्टी के अध्यक्ष अयूब खान ने कहा कि हम पूरी ताकत से भाजपा को रोककर ऐसी सरकार देंगे जो उपेक्षित लोगों का पूरा ख्याल रखेगी। मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को टिकट न दिए जाने पर शिवपाल ने कहा कि हमने कभी भी नेता जी की बात नहीं टाली। आपको बता दें कि अभी तक घोषित किए गए उम्मीदवारों में अपर्णा को टिकट नहीं दिया गया। अपर्णा यादव ने खुद कहा कि उनकी उम्मीदवारी का फैसला अखिलेश यादव खुद करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






