उत्तर प्रदेश की लोकसभा की 80 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची आज आ सकती है। पहली सूची में पश्चिम और ब्रज की कुल 16 सीटों के साथ वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लखनऊ से केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का नाम शामिल हो सकता है। रविवार शाम दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में हुई उत्तर प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करके उसे अंतिम रूप दे दिया गया। प्रदेश में पहले चरण में 11 अप्रैल को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में चुनाव होगा। दूसरे चरण में यूपी की नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फेतहपुर सीकरी में 18 अप्रैल को मतदान होगा। यूपी भाजपा की कोर कमेटी ने करीब एक महीने की मशक्कत के बाद पहले और दूसरे चरण की 16 सीटों सहित दिग्गज नेताओं की सीटों के लिए तीन तीन दावेदारों का पैनल तैयार किया। प्रदेश भाजपा प्रभारी जेपी नड्डा ने यूपी के करीब 20 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखा। सूची तैयार घोषणा बाकी रविवार शाम भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय, प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और महामंत्री संगठन सुनील बंसल से चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक बैठक के बाद यूपी भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वाराणसी, केन्द्रीय गृह मंत्री लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह, केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वी.के.सिंह, आगरा के सांसद एवं अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया और मुजफ्फरनगर के सांसद एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव बालियान सहित पहले और दूसरे चरण के अधिकांश उम्मीदवारों पर मंथन हुआ और इनकी सीटें तय की गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






