Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 21, 2025 4:26:08 AM

वीडियो देखें

जनपद के लिए अनुमोदित 112 गेहूॅ क्रय केन्द्रों में पीसीएफ के सर्वाधिक 69 केन्द्र 

जनपद के लिए अनुमोदित 112 गेहूॅ क्रय केन्द्रों में पीसीएफ के सर्वाधिक 69 केन्द्र 

बहराइच 17 मार्च। जिला खरीद अधिकारी/अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2019-20 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत 01 अप्रैल 2019 से प्रारम्भ होने वाली गेहूॅ खरीद के लिए जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा 04 क्रय एजेन्सियों के 112 गेहूॅ क्रय केन्द्रों को संचालित करने की अनुमति प्रदान की गयी है। इस प्रकार जनपद में 112 क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूॅ की खरीद की जाएगी। जनपद में खाद्य तथा रसद विभाग, विपणन शाखा 14, पीसीएफ के 69, यूपी स्टेट एग्रो के 03 तथा पीसीयू के 26 क्रय केन्द्रों की मार्फत गेहूॅ की खरीद की जायेगी।

जिला खरीद अधिकारी ने बताया कि क्रय एजेन्सी पी.सी.एफ. द्वारा तहसील बहराइच अन्तर्गत विकास खण्ड चित्तौरा में सह.क्रय-विक्रय बहराइच, पीसीएफ कृ.से.के. सदर, सा.सह.समि.लि. डीहा, धर्मनपुर, मोहम्मद नगर, कल्पीपारा, टेपरहा, झिंगहा व संघ डीहा, ब्लाक रिसिया में साधन सहकारी समिति लि. मटेरा, रिसिया, लक्ष्मनपुर शंकरपुर, तुलामझौवा, खैरी दिकौली व शंकरपुर, ब्लाक हुजूरपुर में सा.सह.समि.लि. बसंतापुर व खरगापुर, तहसील व ब्लाक पयागपुर में क्षे.सह.समि.लि. खजुरार व पहलवारा, सा.सह.समि.लि. सेवढ़ा, खुटेहना व पड़री, सह.क्र वि. पयागपुर व कि.से.समि.लि. पयागपुर, ब्लाक विशेश्वरगंज में क्षे.सह.समि.लि. विशेश्वरगंज, सा.सह.समि.लि. सेमरा, लखनगोण्डा पर गेहूॅ खरीद की जायेगी।

इसी प्रकार तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ब्लाक फखरपुर में क्रय एजेन्सी पी.सी.एफ. द्वारा सा.सह.समि.लि. रमटेड़िया, भिलौराबासू, लीलापुरवा, नरौड़ा, टेण्डवामहन्त व बौण्डी तथा संघ फखरपुर, ब्लाक कैसरगंज में सा.सह.समि.लि. डढैलाडीह, बगहिया, शाहपुर रसूलपुर, नकौड़ा, डिहवाशेर बहादुर व रायगढ़ बेहड़ा, ब्लाक जरवल में सा.सह.समि.लि. जरवल, हाजीपुर व खासेपुर, तहसील महसी के ब्लाक तेजवापुर में सा.सह.समि.लि. अलादादपुर, उमरीदहलो, ललईबाग व संघ कटहा, ब्लाक महसी के सा.सह.समि.लि. धनौली, अमवातेतारपुर, ऐरिया व कि.से.समि.लि. अलंसारकपूरपुर, ब्लाक शिवपुर मे सा.सह.समि.लि. बलदूपुरवा, रामपुरधोबियाहार, चैकसाहार, खैराकलाॅ, लालपुर शिवपुर व किशुनपुर मीठा, तहसील नानपारा में नानपारा अन्तर्गत सा.सह.समि.लि. सर्रामुन्दरी, बरूआमहेशपुर, शाहपुरकलाॅ व क्षे.सह.समि.लि. नानपारा, ब्लाक नवाबगंज में क्षे.सह.समि.लि. रूपईडीहा, नवाबगंज व गोकुलपुर तथा तहसील मोतीपुर ब्लाक मिहींपुरवा में क्षे.सह.समि.लि. रायबोझा, सा.सह.समि.लि. आम्बा व चफरिया, कि.से.समि.लि. मिहींपुरवा तथा संघ मिहींपुरवा पर गेहूॅ की खरीद की जायेगी।

इसी प्रकार क्रय एजेन्सी पी.सी.यू. द्वारा तहसील बहराइच अन्तर्गत विकास खण्ड चित्तौरा में बहराइच जिला सहकारी विकास संघ बहराइच, के.उप.सह.भ.लि. सोहरवा, ब्लाक रिसिया में सा.सह.समि.लि. विशुनापुर, तहसील व ब्लाक पयागपुर में के.उप.सह.भ.लि. शिवदहामोड़, गुजरा व रंजीतनगर, बह.जि.सह.वि.सं. गोविन्दपुर व मालवाॅ, ब्लाक विशेश्वरगंज में सह.स.लि. बालापुर, बह.जि.सह.वि.सं. मन्निताड़ व बह.के.उप.सह.भ.लि. देवनपुर लौकाही, तहसील कैसरगंज में ब्लाक फखरपुर के बह.जि.सह.वि.सं. अचैलिया, तहसील व ब्लाक महसी के सा.सह.समि.लि. रमवापुर, बह.के.उप.सह.भ.लि. औराही जगीर, बह.जि.सह.वि.सं. मुद्धापुर, ब्लाक शिवपुर में बह.के.उप.सह.भ.लि. देवदत्तपुर, ब्लाक शिवुपर में बह.जि.सह.वि.सं. धरमुंडा, तहसील नानपारा अन्तर्गत सह.स.लि. गिरधरपुर, नानपारा व सह.क्र.वि.समि.लि. नानपारा, ब्लाक नवाबगंज में क्षे.सह.समि.लि. बाबागंज, सह.स.लि. बाबागंज, बह.जि.सह.वि.सं. बेदौरा चैराहा व बह.के.उप.सह.भ.लि. जंगली बाबा तथा तहसील मोतीपुर के ब्लाक मिहींपुरवा में कि.से.सह.समि.लि. मिहींपुरवा एट गौरा पिपरा तथा सह.स.लि. रायबोझा पर गेहूॅ खरीद की जायेगी।

क्रय एजेन्सी खाद्य तथा रसद विभाग, विपणन शाखा द्वारा तहसील बहराइच अन्तर्गत ब्लाक चित्तौरा में बहराइच मण्डी, ब्लाक रिसिया में रिसिया मण्डी, ब्लाक हुजूरपुर में हुजूरपुर, तहसील पयागपुर में ब्लाक पयागपुर, विशेश्वरगंज, तहसील कैसरगंज में ब्लाक फखरपुर, कैसरगंज मण्डी व जरवल, तहसील महसी में ब्लाक तेजवापुर, महसी व शिवुपर, तहसील नानपारा में नानपारा मण्डी व नवाबगंज तथा तहसील मोतीपुर मिहींपुरवा में मिहींपुरवा पर गेहूॅ खरीद की जायेगी। जबकि क्रय एजेन्सी यू.पी. एग्रो द्वारा तहसील नानपारा अन्तर्गत मटेरा, नवाबगंज व लक्ष्मनपुर क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ की खरीद की जायेगी।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *