होली और लोकसभा चुनाव को देखते हुए मेरठ-सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर अलर्ट जारी हो गया है। पिछले दिनों की घटनाओं को देखते हुए खुफिया विभाग की ओर से इनपुट जारी किया गया है। जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोकने से बचाया जा सके। जीआरपी की तरफ से लंबी दूरी की ट्रेनों में स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 14 फरवरी के पुलवामा हमले के बाद ट्रेनों में विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद से ही स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 20 और 21 को होली और 11 अप्रैल को जिले में लोकसभा चुनाव की तिथि को देखते हुए ट्रेनों में चेकिंग शुरू हो गई है। विशेष तौर पर अमृतसर की ओर से आने वाली ट्रेनों में चेकिंग की जा रही है। हालांकि, जीआरपी स्टेशन पर रूटीन चेकिंग चलाती रहती है, लेकिन फिर भी त्योहार और चुनाव को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर अलर्ट है। सिटी स्टेशन से सुबह और रात के समय गुजरने वाली गोल्डन टेंपल और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के लिए स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। जीआरपी की ओर से इन दोनों ट्रेनों पर विशेष ध्यान है। यह दोनों ट्रेनें अमृतसर से वाया मेरठ होते हुए नई दिल्ली की तरफ जाती है। इसके अलावा सिटी स्टेशन से चलने वाली संगम और नौंचदी पर भी विशेष फोकस है। संगम और नौचंदी ट्रेनों में पिछले दिनों बम रखने की अफवाह मिलती रही है। कई बार ट्रेनों को हापुड़ के पास बीच में रोककर चेक करना पड़ा। जीआरपी के कार्यवाहक एसओ अखिल चौधरी का कहना है कि इस रूट पर असामाजिक तत्वों की हरकत को देखते हुए गोल्डन टेंपल और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पर विशेष चौकसी है। सिटी व कैंट स्टेशन पर अलर्ट को लेकर पुलिस को कड़े निर्देश दिए है। आरपीएफ से भी संपर्क किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर कई ट्रेनों में पुलिस और जीआरपी चेकिंग कराएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






