कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने शनिवार को एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में सरेंडर किया। दरअसल गन्ना किसानों के बकाये भुगतान को लेकर 2015 में प्रदर्शन हुआ था जिसमें पांच हजार कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन में भीड़ बेकाबू होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस दौरान हजरतगंज थाने में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर का नाम भी शामिल था। राज बब्बर को पेश न होने पर कोर्ट ने एनबीडब्लू जारी किया था। इस केस में मधुसूदन मिस्त्री, निर्मल खत्री, प्रदीप जैन, रीता जोशी सहित 18 अन्य नामजद है।
राज बब्बर ने किया एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में सरेंडर,2015 में दर्ज हुआ था मुकदमा
