Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, February 15, 2025 1:00:51 PM

वीडियो देखें

प्रत्याशियों व राजनैतिक दलों को अनुमति व स्वीकृति हेतु अनापत्ति प्रमाण-पत्र के लिए स्थापित की गयीं एकल विन्डो

प्रत्याशियों व राजनैतिक दलों को अनुमति व स्वीकृति हेतु अनापत्ति प्रमाण-पत्र के लिए स्थापित की गयीं एकल विन्डो

बहराइच 14 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों आदि को विभिन्न अनुमतियाॅ, स्वीकृतियाॅ प्राप्त करने के लिए एक ही स्थान से अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने की सुविधा प्रदान करने हेतु कार्यालय उप जिलाधिकारी एवं विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.), 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर एवं 288-कैसरगंज के सहायक रिटर्निंग आफीसर्स के कार्यालयों में एकल खिड़की का गठन कर लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, अग्निशमन तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है।

यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि उप जिलाधिकारी, सदर बहराइच के कार्यालय में स्थापित एकल विन्डो के लिए अधि.अभि. अशोक कुमार वर्मा मो.न. 9005132001, उप खण्ड अधिकारी विद्युत अजय कुमार कुशवाहा मो.न. 9415663105, मुख्य अग्निशमन अधिकारी चन्द्र मोहन शर्मा मो.न. 9454418387 व अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप सिंह मो.न. 9454401031 की तैनाती की गयी है। वि.स.नि.क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) के लिए सहा.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. राजेश कुमार चैबे मो.न. 9415566884, उप खण्ड अधिकारी विद्युत मिहींपुरवा अब्दुल अजीज़ मो.न. 9415095195, प्र. अग्निशमन अधिकारी शिव कुमार मिश्रा मो.न. 8004221110 व प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर हेमन्त कुमार मो.न. 9454402978 की तैनाती की गयी है।

वि.स.नि.क्षेत्र 283-नानपारा के लिए सहा.अभि. प्रा.ख. श्रीश्याम मो.न. 9453586700, अधि.अभि. विद्युत मटेरा कृष्ण कुमार मो.न. 9415095018, प्र. अग्निशमन अधिकारी शिव कुमार मिश्रा मो.न. 8004221110 व पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरूणचन्द्र मो.न. 9454401372, वि.स.नि.क्षेत्र 284-मटेरा के लिए सहा.अभि. प्रा.ख. अवधराम मो.न. 9415144516, उप खण्ड अधिकारी विद्युत हर्ष रस्तोगी मो.न. 9415901548, प्र. अग्निशमन अधिकारी शिव कुमार मिश्रा मो.न. 8004221110 व प्रभारी निरीक्षक रिसिया जयदीप दुबे मो.न. 9454402985 तथा वि.स.नि.क्षेत्र 285-महसी के लिए सहा.अभि. प्रा.ख. शशिकान्त मो.न. 9935901881, उप खण्ड अधिकारी विद्युत हर्ष रस्तोगी मो.न. 9415901548, प्र. अग्निशमन अधिकारी शिव कुमार मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी शंकर प्रसाद मो.न. 9454401369 को नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार वि.स.नि.क्षेत्र 286-बहराइच के लिए अधि.अभि. अशोक कुमार वर्मा मो.न. 9005132001, उप खण्ड अधिकारी विद्युत अजय कुमार कुशवाहा मो.न. 9415663105, मुख्य अग्निशमन अधिकारी चन्द्र मोहन शर्मा मो.न. 9454418387 व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे मो.न. 9454401368, वि.स.नि.क्षेत्र 287-पयागपुर के लिए सहा.अभि. नि.ख.-1 राम कृपाल मो.न. 9450375499, उप खण्ड अधिकारी विद्युत पयागपुर अवधेश पटेल मो.न. 9453004838, प्र. अग्निशमन अधिकारी शिव कुमार मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर नरेश सिंह मो.न. 9454401370 तथा वि.स.नि.क्षेत्र 288-कैसरगंज के लिए सहा.अभि. नि.ख.-1 रामदास सिंह मो.न. 9415563146, उप खण्ड अधिकारी विद्युत कैसरगंज योगेन्द्र यादव मो.न. 9415901545, प्र. अग्निशमन अधिकारी शिव कुमार मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी मो.न. 9454401371 को नियुक्त किया गया है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *