Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 21, 2025 1:57:28 AM

वीडियो देखें

अवैध संबंध के शक में पत्नी की बांके से गला काटकर की हत्या

अवैध संबंध के शक में पत्नी की बांके से गला काटकर की हत्या

एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में सोते वक्त अपनी पत्नी की बांके से गला काटकर हत्या कर दी। बेटी बचाने दौड़ी तो उस पर भी हमला बोल दिया मगर वह किसी प्रकार बच निकली और शोर मचाने लगी। इस पर आरोपी भाग गया। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सूचना पर एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। घटना खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बराहेमा के मजरा बड़ेरिया दरगाही की है। गांव निवासी अलगू चौधरी उर्फ लिचड़ी पुत्र लुल्लुर ने बुधवार भोर पांच बजे चारपाई पर सोते समय अपनी पत्नी सरोज कुमारी (40) की बांके से गला काटकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। अलगू ने पत्नी के गले पर बांके से पांच-छह बार वार किया। ये देख बेटी रोशनी मां को बचाने दौड़ी तो बेरहम अलगू ने उसे भी मारने के लिए दौड़ा लिया। इसमें रोशनी के हाथ की अंगुली में चोट लगी। वह शोर मचाते हुए बाहर भागी तो गांव के लोग आ गए। इस बीच अलगू मौके से भाग निकला। खबर पाकर पुलिस वहां पहुंच गई। ग्रामीणों ने बताया कि अलगू को शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध है। इसी वजह से उसने पत्नी को मार डाला। मृतका के भाई संतोष कुमार ने अपने बहनोई अलगू के विरुद्ध स्थानीय थाने में तहरीर दी है। सरोज का मायका बहराइच जिले के विश्वेश्वरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत उधरना ठकुराइन में है। संतोष ने बताया कि उसकी बहन सरोज कुमारी की शादी लगभग 20 वर्ष पहले अलगू से हुई थी। शादी के बाद से ही वह उसे प्रताड़ित करता और आए दिन पीटता था। आपसी विवाद के चलते उसने बांके से गला काटकर उसकी हत्या कर दी है। मृतका सरोज कुमारी के पांच बच्चे हैं। जिसमें लक्ष्मी (18), श्रवण (16), रोशनी (12), संदीप(8), कुलदीप (5) हैं। बड़ी बेटी लक्ष्मी की शादी हो चुकी है। हत्या की सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और एसपी व सीओ को सूचना दी। जिस पर एसपी आरपी सिंह, सीओ महावीर प्रसाद ने पहुंचकर मौके की जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी अलगू चौधरी उर्फ लिचड़ी के विरुद्ध हत्या व हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *