बहराइच। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौवर ग्रोवर एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री रविन्द्र सिहं व क्षेत्राधिकारी महोदय महसी श्री शंकर प्रसाद के कुशल निर्देशन में गठित स्वाट टीम व थाना खैरीघाट पुलिस द्वारा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच में पंजीकृत मु0अ0स0 507/14 धारा 363,366,376 IPC व ¾ पास्को एक्ट में दस – दस हजार रूपये के पुरूष्कार घोषित अपराधी गुड्डू उर्फ प्रदीप व सोनू उर्फ संदीप पुत्रगण अनरूद्ध विश्वकर्मा निवासी दुर्गापुर पड़री थाना ईसानगर जनपद – खीरी को इमामगंज नहर पुलिया के पास से दिनांक 13.03.2019 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जिला कारागार बहराइच में रवाना किया गया। इस सम्बन्ध मे अवगत कराना है कि दोनो अभियुक्तो के विरूद्ध थाना स्थानीय से 82/83 सीआरपीसी (कुर्की) दिनांक 25.03.2015 को की जा चुकी थी घटना के बाद से ही अभियुक्तगण फरार चल रहे थे।
नाम पता अभियुक्त
1. गुड्डू उर्फ प्रदीप पुत्र अनुरूद्ध विश्वकर्मा निवासी दुर्गापुर पड़री थाना ईसानगर जनपद – लखीमपुर खीरी
2. सोनू उर्फ संदीप पुत्र अनरूद्ध विश्वकर्मा निवासी दुर्गापुर पड़री थाना ईसानगर जनपद – लखीमपुर खीरी
गिरफ्तारी टीम का विवरण
1. निरीक्षक श्री विनोद कुमार यादव प्रभारी स्वाट टीम जनपद बहराइच
2. निरीक्षक श्री मनीष कुमार पाण्डेय स्वाट टीम जनपद बहराइच
3. प्राभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान थाना खैरीघाट बहराइच
4. हे0का0 काजी अफजाल स्वाट टीम जनपद बहराइच
5. का0 जितेन्द्र यादव स्वाट टीम जनपद बहराइच
6. का0 ज्ञान बहादुर सिहं स्वाट टीम जनपद बहराइच
7. का0 नवनीत मिश्रा स्वाट टीम जनपद बहराइच
8. का0 मो0 अख्तर स्वाट टीम जनपद बहराइच
9. का0 रवि प्रताप यादव स्वाट टीम जनपद बहराइच
10. का0 प्रदीप कुमार स्वाट टीम जनपद बहराइच
11. का0 नितिन अवस्थी स्वाट टीम जनपद बहराइच
12. हे0का0 रामपरवेश पाण्डेय थाना खैरीघाट जनपद बहराइच
13. का0 राहुल यादव थाना खैरीघाट जनपद बहराइच
14. का0 सत्यवान थाना खैरीघाट जनपद बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






