नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 23 अप्रैल को अंतिम तिथि व नाम वापसी की तिथि 26 अप्रैल निर्धारित की गई है। 12 मई को मतदान होगा। श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में चुनावी प्रक्रिया 16 अप्रैल से ही प्रारंभ हो जाएगी। इसी दिन जिले स्तर पर निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी जबकि 23 अप्रैल तक प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 26 अप्रैल को नाम वापसी की जा सकती है। वहीं रविवार 12 मई को मतदान होगा जबकि मतगणना 23 मई गुरुवार को होनी है। इस पूरी प्रक्रिया को सफल करने के लिए जिले में कुल 491 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस दौरान जिले की कुल आबादी 1373731 में से 769481 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें से भिनगा विधानसभा क्षेत्र के 372992 मतदाता होंगे। इसमें 200650 पुरुष, 172018 महिलाएं व 24 थर्ड जेंडर के लोग शामिल होंगे। वहीं श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र के 396789 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 211371 पुरुष, 185411 महिलाएं व सात थर्ड जेंडर के लोग शामिल होंगे लोकसभा चुनाव 2014 व अब में वोटरों की संख्या में अच्छी खासी वृद्धि दर्ज की गई है। इसमें महिलाओं ने बाजी मारी। पहले जहां कुल मतदाता दोनों विधानसभा क्षेत्रों को मिला कर 707094 थे, वहीं अब इनकी संख्या 769481 यानी 62387 की वृद्धि दर्ज की गई। पहले महिलाओं की संख्या जहां 325029 थी, वहीं अब इनकी संख्या बढ़ कर 357429 होते हुए कुल वृद्धि 32400 हो गई जबकि पुरुषों की संख्या मात्र 29987 ही बढ़ी। भिनगा विधानसभा क्षेत्र में थर्ड जेंडरों की संख्या पांच वर्ष में पांच गुना बढ़ गई। पहले भिनगा में जहां कुल थर्ड जेंडर वोटर की संख्या पांच थी, वहीं इस चुनाव में उनकी संख्या 24 हो गई। वहीं श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र में थर्ड जेंडर की संख्या छह से बढ़ कर सात हो गई। श्रावस्ती लोकसभा सीट कुल पांच विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाया गया है जिसमें दो विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती में पड़ते हैं। इसमें कुल 769481 मतदाता हैं जबकि तीन विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर जिले के हैं जिसमें 1132314 मतदाता हैं। कुल मिलाकर इस सीट के लिए 1901795 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। पूरी लोकसभा सीट के लिए 2177 मतदेय स्थल पर मतदान होगा। इसमें से 1362 बलरामपुर जिले में व 815 श्रावस्ती जिले में बनाए गए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






