बलिया: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और राज्य सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर का मानना है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी यदि सहयोगी दलों को साथ लेकर चली तो नरेंद्र मोदी का पुनः प्रधानमंत्री बनना तय है. राजभर ने ट्वीट किया है, बीजेपी सभी सहयोगी दलों को साथ लेकर चले तो 2019 में फिर से राजग की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने राजभर के पुत्र को एक निगम का अध्यक्ष बनाया है. इसके अतिरिक्त दल के अन्य नेताओं को भी विभिन्न निगमों में समायोजित किया गया है. पिछले लंबे वक्त से ओमप्रकाश राजभर बीजेपी पर निशाना साध रहे थे. वे लगातार बीजेपी नेताओं को मुश्किल में डाल देने वाले बयान दे रहे थे. हाल ही में उन्होंने राहुल गांधी को पीएम पद के लायक बताया था. लेकिन अब जो ट्वीट उन्होंने किया है वो बिल्कुल ही बदले सुर में किया है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






