पश्चिम यूपी की बागडोर मध्य प्रदेश के बड़े सियासी चेहरे ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों में मिलने के बाद कांग्रेस अपने दम पर लोकसभा की 80 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. इसी कड़ी में पश्चिम यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस अपने दम पर अपनी ताकत के आधार पर चुनाव लड़ने जा रही है. सपा-बसपा गठबंधन के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे रास्ते अलग हो सकते हैं लेकिन हमारा लक्ष्य एक है.
सिंधिया कहते हैं कि हमने माना है कि बीएसपी और सपा ने जो निर्णय लिया है उसका हम सम्मान करते हैं. उनको पूरा हक है कि अपना रास्ता चुनने के लिए. उन्होंने कहा कि संवाद और चर्चा जरूरी है. वहीं संवाद और चर्चा दोनों तरफ से जरूरी है. सिंधिया ने कहा, सपा और बीएसपी के निर्णय का सम्मान करते हैं.'संवाद के बारे में उन्हें भी सोचना चाहिए.
जब सिंधिया से पूछा गया कि अखिलेश यादव ने कहा था कि हम गठबंधन में हैं और कांग्रेस के लिए दो सीटें छोड़ देंगे. इस पर उन्होंने कहा कि अगर उनकी यही सोच है तो हम भी उनके लिए कोई सीट छोड़ देंगे. हम कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में मजबूती से स्थापित करने जा रहे हैं इसमे कोई संशय नहीं है.
यूपी में दमदारी से चुनाव लड़ने का दम भरने वाले मध्य प्रदेश के बड़े सियासी चेहरे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के द्वार सदैव उनके लिए खुले हैं जिनके जमीनी ताकत है. राहुल गांधी के नेतृव में आदान प्रदान और लेने देने में विश्वास नहीं करते वो रिश्ते बनाने में विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि चुनौती नहीं कांग्रेस के लिए उत्तर प्रदेश में अवसर है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






