वाराणसी में शनिवार सुबह एक रोडवेज बस में अचानक आग लग गई. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. सीआरपीएफ के जवानों की मदद से बस में लगी आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि इसमें किसी मुसाफिर की जान पर कोई संकट नहीं आया. पहड़िया मंडी पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने तुरंत अपने संसाधनों की मदद से आग पर काबू पा लिया. संयोग रहा कि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.
घटना पहाड़िया इलाके की है. जानकारी के मुताबिक गाजीपुर से वाराणसी की तरफ आ रही रोडवेज बस में पहड़िया मंडी के पास गियर बॉक्स में घर्षण के कारण चिंगारी निकलने लगी. इसके बाद देखते ही देखते बस आग लग गई. इसके बाद चालक समेत सभी यात्री बस से बाहर निकल आए. गनीमत ये रही कि पहाड़िया में सीआरपीएफ के जवान तैनात रहते हैं. आग लगने की सूचना पर सीआरपीएफ के जवानों की मदद से बस में लगी आग पर काबू पाया गया.
पहड़िया मंडी पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने तुरंत अपने संसाधनों की मदद से आग पर काबू पा लिया. संयोग रहा कि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. सभी लोग अपने सामानों के साथ सुरक्षित बाहर निकल आये थे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






