बहराइच। जिले में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर मन्दिरो में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने वालो का तांता लगा रहा। गोंडा रोड पर रूप भवन में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने श्रद्धालुओं के साथ जलाभिषेक किया तथा समाजसेवी मनोज खेर की पुत्र वधु जागृति सिंह को पीसीएस में चयनित होने पर अपनी शुभकामनाये दी है। इस शिव मंदिर में आनन्द आश्रम संगत की बाईयो ने सत्संग किया। सत्संग में गौतम खेर गीता श्रीवास्तव उर्मिला भल्ला वर्षा भल्ला शोभा श्रीमती रूपानी जैशराज अर्चना सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






