बिहार के मुंगेर जिले में सड़क के किनारे एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. किसी राहगीर सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव कब्जे में ले लिया. आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला की हत्या कर उसकी लाश सड़क के किनारे फेंक दी गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
हत्या की ये वारदात मुंगेर के धरहरा थाना क्षेत्र की है. सहायक पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने इस केस के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि एक सूचना के बाद पुलिस ने बोखरा बहियार गांव के पास सड़क के किनारे से 25 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया है.
ASP हरिशंकर के मुताबिक मृतका की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि वह एक विवाहित महिला है. लाश के जांच करने पर पुलिस को पता चला कि उसके गले पर कटे के निशान हैं. जिससे आशंका है कि महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है. शव की पहचान छिपाने की नीयत से उसकी लाश सड़क पर फेंक दी गई है.
सहायक पुलिस अधीक्षक के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर के सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतका की शिनाख्त कराने के लिए आस-पास के थानों को भी सूचना दे दी गई है.