उत्तर प्रदेश बहराइच जिले के अंतर्गतब्लॉक महसी के ग्राम सभा मुकेरिया मे खाद्य एवं रशद विभाग के अधिकारियों ने आज दिनांक 22/02/19 को ग्राम सभा मुकेरिया मे राशन कार्ड वितरण करनें के लिये कैम्प का आयोजन करके आधा अधूरा कार्ड वितरण किया और सरकार के मंसा कि झूठी खाना पूर्ति करके चले गये। विगत एक माह से राशन कार्ड मे यूनिट सही करने व राशन कार्ड में आधार लिकं करने को लेकर शिकायत करते रहे है ग्राम सभा वासि लेकिन विभागीय अधिकारियों कि ओर से केवल सत्तावना ही देते रहे है। जिसके बाद विरोध मे ग्राम सभा वासियों ने अपने राशन कार्ड को कोटेदार को वापस कर दिया और क्षेत्रीय भाजपा नेता सूरज कुमार गोंड से शिकायत किया जिसके बाद सूरज गोंड ने ग्राम सभा वासियों को सांंत्वना दिया और कहा की बहुत जल्द आपके कार्ड सही करवायेजायेंगे। सूरज कुमार गोंड ने बताया कि मैने आप सबकी ओर से जिला पूर्ति अधिकारी से लिखित शिकायत किया था, जिसके बाद भी सांंत्वना ही मिलीकि जल्द ही ग्राम सभा मे कैम्प का आयोजन करके समस्याओं का निराकरण किया जायेगा लेकिन आज सप्लाई इंस्पेक्टर ने ग्राम सभा मे कैम्प आयोजन करके गलत गलत कार्ड व अधूरे यूनिट वाले कार्ड वितरण करके योजनाओं पर पलिदा करके चले गये, जिला मंत्री भाजयुमो सूरज कुमार गोंड ने ग्राम सभा वासियों को कहा कि इस मुद्दे पर अब लिखित शिकायत माननीय मुख्यमंत्री जी को करूगा। साथ ही ये जानकारी भी दिया कि ग्राम सभा मुकेरिया का चयन अन्त्योदय ग्राम मे हुवा है जिसके बाद भी अधिकारियों का ढिला रवैया अपने आप मे सवाल खड़ा करता है, अधिकारी व कर्मचारी वर्ग अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा का विरोध कर रहे है क्षेत्र के जनता व प्रतिनिधि के शिकायतो पर विचार ना करके उनका अपमान कर रहे है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






