बसपा सुप्रीमो मायावती ने बृहस्पतिवार को किए गए एक ट्वीट में मध्य प्रदेश की कांग्रेस व यूपी की भाजपा सरकार पर सरकारी आतंक फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट किया कि कांग्रेस की मध्य प्रदेश सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा की तरह गौहत्या के शक में मुसलमानों पर रासुका के तहत बर्बर कार्यवाही की। अब यूपी की भाजपा सरकार ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 14 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर करवाया है। उन्होंने कहा कि यह दोनों ही बातें सरकारी आतंक हैं, जिनकी घोर निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग खुद ही फैसला करें कि दोनों सरकारों में क्या फर्क है?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






