बहराइच 13 फरवरी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत संचालित ‘‘मिशन परिवार विकास कार्यक्रम’’ के तहत आयोजित विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा 2018-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजकीय एवं निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं एवं कार्यकर्ताओं तथा पुरूष नसबन्दी कराने वाले संतुष्ट लाभार्थियों के सम्मान हेतु विकास भवन सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने प्रमाण-पत्र व पुरस्कार का वितरण किया।
विकास भवन सभागार में आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर गैर सरकारी चिकित्सालयों के 05 चिकित्सक, 15 प्रभारी चिकित्साधिकारी, 13-13 बीपीएम व डीसीपीएम, 05 हेल्थ सुपरवाईज़र्स, 01 स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, 20-20 आशा व आशा संगनी, 15-15 स्टाफ नर्स व एएनएम, 05 सरकारी शल्य चिकित्सक, 02 वार्ड ब्वाय सहित पुरूष नसबन्दी कराने वाले 45 संतुष्ट लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त सम्मान समारोह में जनपद स्तरीय अधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी, डीपीएम, डीसीपीएम, डीएचईआईओ, जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ, एम्बुलेन्स सेवा 102 व 108 के जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं डा. मीनाक्षी को मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशस्ति-पत्र व पुरस्कार प्रदान किया।
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किये गये लोगों को उनके कार्यक्षेत्रों के लिए ब्राड एम्बेस्डर नामित कर दें ताकि दूसरे लोग भी उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरणा हासिल कर सकें। श्री पाण्डेय ने सभी पुरस्कृत लाभार्थियों से कहा कि अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों को भी मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. मधु गैरोला, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव सहित अन्य अधिकारी व पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्वास्थ्य कर्मी व लाभार्थी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






