जनपद बहराइचके थाना रामगाँव के अन्तर्गत ग्राम बसौना माफी के मजरा पाल पुरवा निवासी रामनगीना पाल एवँ लालजी पाल के घर से पश्चिम की ओर150मीटर दूरी पर माधव रेती नदी में एक अज्ञात शव पुरुष का आज बरामद हुआ अज्ञात पुरुष का उम्र लगभग 32 वर्ष है लाश को नदी से निकाल लिया गया है।
शव के दाहिने हाथ में राकेश बर्मा गोदना अकित है बरामद सामान जींस पैंट नीली चेकदार शर्ट लाल स्वेटर जूता मोजा टोपी मफलर लंबाई 5 फीट लगभग रंग गोरा एक लाल रंग की एटलस साइकिल शव की तलाशी में मिला मौके पर एस ओ ब्रम्महानन्द सिह रामगाँव उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रताप व का..बीरेन्द्र यादव धर्मेंद्र सिह तपेन्द्र कुमार मौके पर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद पोस्टमार्टम कराने की प्राक्रिया व शिनाख्त कराने में जुटी.।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






