हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने महागठबंधन से खुली बगावत कर दी है. मांझी ने कहा कि वे किसी के बंधुआ मजदूर नहीं है. पटना में पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक के बाद मांझी ने कहा कि महागठबंधन में उनकी पार्टी को उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी से ज्यादा सीटें चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी को ज्यादा सीटें और उचित सम्मान नहीं मिला तो वे अलग रास्ता अख्तियार कर लेंगे.
मांझी ने मीडिया में आ रही उन खबरों का खंडन किया जिसमें हम को एक या दो सीटें मिलने की बात कही जा रही हैं. मांझी ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लगता है कि महागठबंधन के नेता ही इस तरह की खबरें प्लॉट करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई उनको कमतर नहीं आंके. महागठबंधन में सम्मानजनक सीटें नहीं मिली तो हम अलग रास्ता चुन लेंगे.
बता दें कि सियासी गलियारे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि मांझी एनडीए में वापस जा सकते हैं. इन अटकलों को खुद मांझी ने खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि उनकी इमेज को खराब करने की कोशिश हो रही है. मांझी ने महागठबंधन के एकजुट होने की बात भी कही थी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






