दिल दहलाने वाला मामला आया सामने मथुरा के कोतवाली सुरीर के गांव खायरा में मायके में रह रही वृद्धा को भतीजे की बहू ने जिंदा जलाकर मार डाला। वृद्धा कमरे में चारपाई पर सो रही थी। पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गौतमबुद्ध नगर के जेबर निवासी शिवदेई (90) पति के मर जाने के बाद कोई सहारा न होने पर अपने मायके गांव खायरा में रहने लगी। आठ महीने से रह रही बुआ सास से विधवा बहू चंद्रवती पत्नी स्वर्गीय बिजेंद्रपाल परेशान होने लगी।
गुरुवार की शाम कोठरी में चारपाई पर सो रही वृद्धा पर केरोसिन का तेल डालकर आग लगा दी। कोठरी का दरवाजा बंदकर बाहर निकल आई। धुआं उठता देख पड़ोसियों ने शोर मचाया तो ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो उनके होश उड़ गए।
वृद्धा जलकर कंकाल बन चुकी थी। सूचना पर पहुंची सुरीर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। केरोसिन के तेल की बदबू आने पर पुलिस को कुछ शक हुआ। भतीजे की बहू से पूछताछ की तो खौफनाक सच्चाई सामने आई।
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया है कि ग्रामीण अशोक कुमार निवासी खायरा की तहरीर पर भतीजे की बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी महिला चंद्रवती को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






