Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 20, 2025 2:49:08 AM

वीडियो देखें

प्रवर्तन कार्य में तेज़ी लाकर राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य को प्राप्त करें विभाग: जिलाधिकारी

प्रवर्तन कार्य में तेज़ी लाकर राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य को प्राप्त करें विभाग: जिलाधिकारी

बहराइच 08 फरवरी। कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मदवार समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान यह पाये जाने पर कि वाणिज्य कर, परिवहन, वन, खनन, मण्डी, सिंचाई, स्टाम्प एवं आबकारी इत्यादि विभागों द्वारा प्रवर्तन कार्य कम किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रवर्तन कार्य प्रभावी ढंग से संचालित करें और निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास करें। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को विशेष रूप से निर्देश दिया कि आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही करें तथा उसकी आख्या उनके अवलोकनार्थ प्रस्तुत की जाय।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रवर्तन कार्य के दौरान दर्ज करायी गयी प्रथम सूचना रिपोर्ट के सम्बन्ध में पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायें साथ ही अद्यतन स्टेटस रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों से कहा कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में अब ज्यादा समय नहीं है इसलिए सभी अधिकारी राजस्व प्राप्ति के सम्बन्ध में विशेष प्रयास कर यह सुनिश्चित करें कि हर हाल में लक्ष्य के अनुसार राजस्व प्राप्ति हो।

बैठक के दौरान कर एवं करेत्तर राजस्व वसूली की मदवार समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि भू-राजस्व में वार्षिक लक्ष्य रू. 231.75 लाख के सापेक्ष मासान्त जनवरी 2019 तक रू. 598.09 लाख की प्राप्ति हुई है जो कि लक्ष्य का 258.08 प्रतिशत है। जबकि इसी प्रकार वाणिज्य कर में रू. 501.43 लाख की राजस्व प्राप्ति हुई है। इस मद में कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं है। स्टाम्प तथा निबन्धन में लक्ष्य रू. 11428.00 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 9030.80 लाख है जो लक्ष्य का 79.02 प्रतिशत, राज्य आबकारी शुल्क मद में लक्ष्य रू. 22855.00 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 15686.20 लाख है जो लक्ष्य का 68.63 प्रतिशत, बैंक देय में लक्ष्य रू. 1071.40 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 961.29 लाख है जो लक्ष्य का 89.72 प्रतिशत एवं विद्युत मद में लक्ष्य रू. 20506.00 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 17742.06 लाख है जो लक्ष्य का 86.52 प्रतिशत रही।

इसी प्रकार परिवहन मद में लक्ष्य रू. 5704.26 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 4052.76 लाख है जो लक्ष्य का 71.05 प्रतिशत, वानिकी एवं वन्य जीव मद में लक्ष्य रू. 975.00 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 1094.72 लाख है जो लक्ष्य का 112.28 प्रतिशत, अलौह खनन में लक्ष्य रू. 1800.00 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 1191.32 लाख है जो लक्ष्य का 66.18 प्रतिशत, मण्डी समिति मद में लक्ष्य रू. 2425.22 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 2167.61 लाख है जो लक्ष्य का 89.38 प्रतिशत, स्थानीय निकाय मद में लक्ष्य रू. 390.61 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 335.37 लाख है जो लक्ष्य का 85.86 प्रतिशत, बाॅट माप मद में लक्ष्य रू. 49.14 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 42.42 लाख है जो लक्ष्य का 86.32 प्रतिशत तथा सिंचाई विभाग अन्तर्गत लक्ष्य रू. 1373.43 लाख के सापेक्ष प्राप्ति रू. 835.35 लाख है जो लक्ष्य का 60.82 प्रतिशत रही।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया, अधि.अभि. विद्युत बहराइच मुकेश बाबू, कैसरगंज के वेंकटरमन, एआरटीओ अशोक कुमार व वीरेन्द्र सिंह, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी तथा कर-करेत्तर से सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *