नानपारा बहराइच- नगर के बन्धन मैरेज लान नानपारा में स्टूडेन्ट इस्लामिया आर्गनादजेशन आफ इण्डिया नानपारा यूनिट का रविवार को सिटी कान्फे्रस और पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ।
कान्फ्रेन्स के मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अयाज अहमद और विशिष्ठ अतिथि ए0आई0ओ0यू0पी0 सेन्ट्रल के अध्यक्ष मो0 राशिद जी थे। जमाअत इस्लामी हिन्दू यू0पी0 के प्रदेश अध्यक्ष मो0 नईम की अघ्यक्षता में कान्फ्रेस का संचालन मो0 अजीम ने किया कान्फ्रेस को सम्बोधित करते हुए मो0 नईम साहब ने कहा कि एक बेहतर समाज का निर्माण तभी हो सकता है जब हम अपने ईश्वर के प्रति उत्तरदायी होंगे उन्होंने कहा कि नौजवान समाज को आर्दश समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
प्रोफेसर अयाज साहब ने कहा कि छात्र के साथ छात्राएं भी समाज के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण किरदार अदा कर सकती औरते समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है। और वह बेहतर भारत के निर्माण में अपना किरदार अदा कर सकती है जरूरत इस बात की है कि बव अपने मुकाम को पहचान ले। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम को पालिका अध्यक्ष अब्दुल मोईद राजू, मो0 अजीम, असद यार बेग, फखरूद्दीन खान, सानू आदि ने समाज के स्वच्छ निर्माण पर अपनी-अपनी बाते रखखी।
कार्यक्रम के अन्त में पूर्व में हुई सीरत क्वीज़ प्रतियोगिता में सफल बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिये गये जिसमें शंकर इ0 कालेज के मो0 रिजवान को प्रथम पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं 10 हजार रूपया, द्वितीय पुरस्कार मिथलेश नन्दनी रेशमा आरिफ महाविद्यालय की छात्रा नाज़मी शबनम को पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं पांच हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार सीमावर्ती महाविद्यालय रूपईडीहा के मो0 फाकिर को उपहार, प्रमाण पत्र एवं तीन हजार रूपये दिये गये।
इसके अतिरिक्त 57 उत्र्तीण बच्चों को सन्तावना पुरस्कार दिये गये कान्फे्रस में डा0 शाहिद मुशीर, राशिद यार बेग, आबिद अली, यारिस, रिहान अक्ष्तर सहित तमाम गणमान्य एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






