फिरोजाबाद में सैफई परिवार के दो दिग्गज शिवपाल सिंह यादव और रामगोपाल यादव आज आमने-सामने सियासी ताकत दिखाएंगे। इससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है। दोनों नेता जिले में अलग अलग क्षेत्रों में रैली को संबोधित करेंगे।
आज एक ओर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव शिकोहाबाद में 'हैं तैयार हम' नाम से रैली करने जा रहे हैं, जहां वो लोकसभा चुनाव में ताल ठोकने की घोषणा करेंगे। रैली स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी है।
वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी जसराना में सपा की एकता महासभा में हुंकार भरेंगे। इसके लिए भाजपा में शामिल हुए जसराना के पूर्व विधायक रामवीर सिंह यादव के भतीजे इंजीनियर सचिन यादव पूरी तरह से सक्रिय हैं।
फिरोजाबाद लोकसभा सीट से वर्तमान में रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव सांसद है। माना जा रहा है कि शिवपाल सिंह यादव शिकोहाबाद के रामलीला मैदान में होने वाली रैली से अक्षय के खिलाफ चुनावी जंग का एलान करेंगे।
प्रसपा जिलाध्यक्ष अजीम भाई ने बताया कि रैली में शिवपाल सिंह फिरोजाबाद से चुनाव लडऩे का एलान करेंगे। सभा स्थल पर दो मंच बनाए हैं। एक मंच पर शिवपाल यादव और उनके साथ कुछ वरिष्ठ नेता होंगे। इसके साथ ही दूसरे मंच पर क्षेत्र के नेता बैठेंगे।
उधर, जसराना क्षेत्र में सपा की एकता महासभा में सियासी ताकत दिखाएंगे। फिलहाल आज होने वाले दोनों कार्यक्रमों पर राजनीतिज्ञों की नजर है। सभी राजनीतिक दलों का आंकलन भी दोनों को लेकर कार्यक्रमों में होने वाली भीड़ पर निर्भर करेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






