प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के एलान से पहले उत्तर प्रदेश में चार से पांच सभाएं करेंगे। मथुरा, वाराणसी, झांसी और गोरखपुर के उनके कार्यक्रम तय हो रहे हैं। वे इन कार्यक्रमों में अपनी सरकार का हिसाब-किताब देने और उपलब्धियां गिनाने के साथ विपक्षी दलों के खिलाफ गरजते नजर आ सकते हैं। कहा ये भी जा रहा है कि पीएम मोदी अपने सहयोगियों के साथ प्रयागराज में संगम स्नान के लिए भी आ सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव का एलान मार्च में होना तय माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी उसके पहले प्रदेश के चारों हिस्सों में कम से कम एक बार किसी न किसी कार्यक्रम के बहाने पहुंचेंगे। 11 फरवरी को मोदी का मथुरा आने का कार्यक्रम है। वे वहां अक्षयपात्र फांउडेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 17 फरवरी को झांसी में डिफेंस कॉरिडोर के शिलान्यास का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
प्रधानमंत्री ने पिछले साल इन्वेस्टर्स समिट में कॉरिडोर का एलान किया था। इस परियोजना के जरिए बुंदेलखंड में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। 19 फरवरी को मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में होंगे।
वे रविदास जयंती पर प्रसिद्ध गुरु रविदास जन्मस्थान मंदिर जाकर पूजन-अर्चन करेंगे। इसके बाद वे रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के औढ़े गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में करीब पांच लाख लोगों को जुटाने की योजना है। प्रधानमंत्री यहां कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री 24 फरवरी को गोरखपुर में किसान मोर्चे के राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। केंद्र सरकार के आम बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिए लघु व सीमांत किसानों को सालाना 6-6 हजार रुपये देने सहित तमाम योजनाओं की घोषणा के बाद किसानों के बीच प्रधानमंत्री का यह बड़ा कार्यक्रम प्रस्तावित है।
सूत्रों का दावा है कि प्रधानमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ इसी महीने प्रयागराज पहुंचकर संगम स्नान भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ प्रयागराज में पहले ही संगम स्नान कर चुके हैं। हालांकि अभी यह कार्यक्रम फाइनल होना बाकी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






