राजस्थान के अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट पर 28 जनवरी को हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं और कांग्रेस की सफिया जुबेर खां ने बीजेपी के सुखवंत सिंह को 12,228 वोटों से हरा दिया है. बता दें कि रामगढ़ सीट के ही लालवंडी गांव के रहने वाले रकबर उर्फ़ अकबर खान की कथित गौरक्षकों की एक भीड़ ने 20 जुलाई 2018 को पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. गौरक्षा के नाम पर पीट-पीट कर मारे गए पहलू खान और भीड़ का शिकार हुए सागीर खान भी अलवर के ही रहने वाले हैं.राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की सफिया जुबैर खान की जीत से बीजेपी को एक सन्देश भी मिला है. सफिया को 83,311 वोट हासिल हुए. कांग्रेस का मुकाबला बीजेपी के सुखवंत सिंह से था. सुखवंत सिंह को 71,083 वोट मिले. बता दें कि 2.35 लाख मतदाता वाले रामगढ़ उपचुनाव में 78.9 फीसदी मतदान हुए थे. इसी के साथ 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में अब कांग्रेस के कुल 100 विधायक हो गए हैं.गौरतलब है कि बीएसपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नटवर सिंह के पुत्र जगत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था जिससे ये मामला त्रिकोणीय माना जा रहा था लेकिन चुनावी नतीजों से पता चलता है कि लिंचिंग की घटनाओं के बाद इलाके में वोटों का ध्रुवीकरण कांग्रेस के पक्ष में हुआ है. पिछले दो चुनाव से रामगढ़ सीट पर बीजेपी जीतती आई थी. 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के नेता ज्ञानदेव आहुजा जीते थे लेकिन इस बार उनका टिकट काट दिया गया था.रामगढ़ सीट राजस्थान के अलवर जिले में आती है. यह अलवर की सबसे हॉट सीट भी मानी जा रही थी. पिछले कुछ वक़्त से ये इलाक़ कथित गौरक्षकों की हिंसा और मॉब के कारण सुर्ख़ियों में रहा है. बता दें कि रामगढ़ के ही गांव लालवंडी के रहने वाले रकबर खान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पूरे देश का ध्यान रामगढ़ की ओर खींचा था और संसद में भी इस मामले को उठाया गया था.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






