बहराइच। अचानक एक हंसती खेलती गुड़िया बैराज केपास बने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गयी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका के परिजनों को सूचना दी और घायल बालिका को सीएचसी भर्ती कराया जहां बालिका की गम्भीर हालत देखते हुए उसका प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ज्ञात हो कि थाना सुजौली क्षेत्र अन्तर्गतविशुन टांडा निवासीगुरुदेव की 15 वर्षीय बालिकाचांदनीबुधवार करीब 11 बजे सुबह के समय जंगल से लकड़ी बीनने गयी हूई थी कि तभीकैलाशपुरी स्थित चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज केपास रेलवे ट्रैक से गुज़रते समय उसकी साइकिल रेलवे ट्रैक में फंस गयी। जिसे बालिका निकालने लगी तभी अचानक मैलानी से आ रही बहराइच को जाने वाली 52250 अप पैसंजर ट्रेन की चपेट में आने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घटना में बालिका के पैर कट गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सुजौली पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका के परिवार वालों को घटना की जाकारी दी। वहीं गम्भीर अवस्था मे बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया जहां उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






