पिथौरागढ़ में देर रात एक एंबुलेंस के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. इस हादसे का पता सुबह चला. हादसे में घायल दोनों लोग गंभीर है.
सोमवार की रात पिथौरागढ़ से एक बीमार को हल्द्वानी ले जा रही एम्बुलेंस घाट और पनार के बीच दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई. चम्पावत ज़िले में हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चालक सहित दो घायल हो गए.
दुर्घटना बीती रात एक बजे के आसपास हुई. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची दोनों घायलों को निकालकर ज़िला अस्पताल भेजा गया.
दुर्घटना में ग्राम वनआगर, पिथौरागढ़ निवासी 40 वर्षीय त्रिलोक सिंह, पुत्र धर्म सिंह और वनआगर के ही रहने वाले 40 वर्षीय शंकर सिंह, पुत्र जमन सिंह की मौत हो गई. रामआगर गांव के ही रहने वाले 30 वर्षीय कमलेश थापा और जाखनी, पिथौरागढ़ के चचल राम घायल हो गए.कमलेश थापा ही बीमार था, जिसे एंबुलेंस से हल्द्वानी ले जाया जा रहा था, जब यह हादसा हुआ.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






