बहराइच 12 जनवरी। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग तथा एसओएस टाइगर के संयुक्त तत्वावधान में वन एवं वन्य जीवांे के संरक्षण हेतु दैनिक वेतन भोगी वन कर्मियों के उत्साहवर्धन के उद्देश्य से ईको अवेयर्नेस सेन्टर कतर्नियाघाट (घड़ियाल सेन्टर) में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में वन्य जीव प्रभाग के समस्त वन क्षेत्रों के 49 दैनिक वेतन भोगी वन कर्मियों, स्नीफर डाॅग ‘‘अर्नी’’ तथा वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण में सहयोग प्रदान करने वाले ग्रामीण अशरफ को मुख्य अतिथि प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट जी.पी. सिंह ने कम्बल का वितरण किया।
कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के दैनिक वेतन भोगी वन कर्मी अन्नू शुक्ला, हीरा लाल यादव, गुलाम, लक्ष्मन, अवधेश, विनोद सिंह, अमित श्रीवास्तव, अमरीश, दिनेश, लल्ला व स्नीफर डाॅग ‘‘अर्नी’’ सहित अन्य वन क्षेत्रों मोतीपुर, मूर्तिहा, ककरहा, निशानगाढ़ा, सुजौली व धर्मापुर के उत्कृष्ट कार्य करने वाले दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान 51 कम्बल के अलावा एसओएस टाइगर की ओर से कैलेण्डर एवं डायरी का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर वन क्षेत्र कतर्नियाघाट के वन क्षेत्राधिकारी पीयूष मोहन, एसओएस टाइगर के फैज़ मोहम्मद खान, वन दरोगा अनिल व अशफाक खान, फारेस्ट गार्ड पवन शुक्ला सहित अन्य क्षेत्रीय अधिकारी व वनकर्मी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






