बहराइच। इंटरनेशनल गोल्फर ज्योति सिंह रन्धवा की ज़मानत की सुनवाई में जिला जज उपेंद्र कुमार ने 14 जनवरी 2018 की तिथि निर्धारित की है।
बताते चले कि वन विभाग की ओर से बुधवार को रन्धवा केश में धारा / (48) A 51(1)c की बढ़ाने एवम रन्धवा के स्थानीय पते के सत्यापन के लिए रिमांड लेने की दरखास्त दी थी जिसका निस्तारण 10 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक सीजीएम द्वारा न किये जाने की वजह से जिला जज ने जमानत की सुनवाई 14 जनवरी निर्धारित की है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों यूपी के बहराइच से मशहूर गोल्फर ज्योति रंधावा को पुलिस ने अवैध शिकार के मामले में गिरफ्तार किया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






