आज देश संविधान दिवस मना रहा है. देश में कई जगह इसको लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी उपलक्ष्य में कांग्रेस के अनुसूचित जाति मोर्चा ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ‘संविधान सम्मान समारोह’ का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शरद यादव हैं.हालांकि मौका संविधान दिवस का था लेकिन शरद यादव ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राम मंदिर को लेकर भी बयान दिए. शरद यादव ने प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है और बात पीएम मोदी के कपड़ों तक जा पहुंची है.शरद यादव ने कहा कि महात्मा गांधी जब भारत लौटे थे तो सूट बूट में आए थे लेकिन भारत के लोगों की दशा देखकर उन्होंने लंगोट पहन लिया. लेकिन हमारा प्रधानमंत्री जो चड्ढी में आया था अब रोज़ 5-6 बार ड्रेस बदलता है. इनका नाम गिनीज़ बुक में आना चाहिए.शरद यादव ने राम मंदिर के ऊपर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब ये मंदिर का मामला चल रहा है. दुनिया में जितने मन्दिर मस्जिद भारत में हैं और कहीं नहीं हैं. ये इनको कैसे पता कि वहीं (अयोध्या में) राम पैदा हुए थे. ये वहां क्या कर रहे थे? ये उस समय थे क्या? किसी को मालूम है कि वो कहां पैदा हुए थे?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






