राम मंदिर के बहाने महाराष्ट्र के बाहर सियासी जमीन तैयार कर रही शिवसेना भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में सेंधमारी की तैयारी कर रही है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि उत्तर प्रदेश बीजपी के कई बड़े चेहरे शिवसेना से जुड़ने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने जोड़ा कि राम मंदिर मुद्दे को लेकर कई बीजेपी नेता अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. राउत ने मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि इस मामले पर केंद्र अध्यादेश क्यों नहीं ला रही है.बता दें कि अयोध्या में शिव सेना ने धर्म सभा का आयोजन किया है. इस धर्म सभा में भाग लेने के लिए देश के अलग अलग हिस्सों से हजारों शिव सैनिक अयोध्या पहुंच गए हैं. वहीं मुंबई से शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी पत्नी और बेटे के साथ अयोध्या पहुंच रहे हैं.इससे पहले राउत ने यह कहकर राजनीति गरमा दी थी कि जब बाबरी मस्जिद को 17 मिनट में ढहाया जा सकता है, तो फिर मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने में इतनी देरी क्यों हो रही है. राउत ने पत्रकारों से कहा,”हमने 17 मिनट में बाबरी मस्जिद को ढहा दिया था, लेकिन कागजी काम, कानून या अध्यादेश बनाने में इतना समय क्यों लग रहा है.”अयोध्या में होने वाले इस बैठक को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. वहीं घुड़सवार जवानों के साथ यूपी पुलिस गश्त कर रही है. सुरक्षा को देखते हुए शहर को आठ जोन और 16 क्षेत्रों में बांट दिया गया है. राज्य के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, मुख्य सचिव (गृह) अरविंद कुमार और पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने वीडियो-कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य की सुरक्षा स्थितियों का जायजा लिया.कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी, एक उप पुलिस महानिरीक्षक, तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 21 क्षेत्राधिकारी, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबल, पीएसी की 42 कंपनी, आरएएफ की पांच कंपनियां तैनात की गई हैं.राज्य सरकार ने शहर में पीएसी (प्राविंसियल आम्र्ड कांस्टेबुलरी) की संख्या 20 से बढ़ाकर 48 कर दी है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए राज्य के आला अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. राज्य के डीजीपी ने कहा है कि लोगों को डरने की कोई बात नहीं है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






