राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का मुकाबला झालरापाटन सीट पर पूर्व बीजेपी नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह से होगा. मानवेंद्र सिंह ने हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस से जुड़े हैं. राजे ने शनिवार को झालावाड़ सचिवालय में अपना नॉमिनेशन किया. वह 2003 से ही झालरापाटन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.बता दें कि वसुंधरा राजे जब पहली बार 2003 में राजस्थान की मुख्यमंत्री बनी थीं तो उस वक्त जसवंत सिंह ने उनकी काफी मदद की थी. यही नहीं जसवंत सिंह ने बीजेपी की राज्य इकाई को बढ़ाने में भी काफी मदद की थी. लेकिन 2014 में उन्होंने बीजेपी छोड़ दी थी.मानवेंद्र सिंह चौदहवीं लोकसभा में 2004 से लेकर 2009 के बीच बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद भी रहे हैं. 2013 में बीजेपी के टिकट पर राजस्थान के शिव विधानसभा सीट से मानवेंद्र पहली बार विधायक चुने गए. लेकिन 2014 में अपने पिता के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी के उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार करने के कारण उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था. हालांकि 2015 में पिता जसवंत सिंह के कोमा में जाने के बाद मानवेंद्र को बीजेपी में वापस ले लिया गया. इसके बाद 17 अक्टूबर 2018 को उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






