प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तराखंड में सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों के साथ दिवाली मनाई. आईटीबीपी के एक प्रवक्ता के मुताबिक, प्रधानमंत्री भारतीय वायु सेना के एक विशेष विमान से सुबह करीब 7:50 पर हर्षिल गांव पहुंचे और जवानों को मिठाईयां बांटी. मोदी सुबह करीब 9:10 पर केदारनाथ के लिए रवाना हुए. हर्षिल जालंधरी गढ़, भागीरथी नदी और पहाड़ियों के निचली सतह के संगम पर स्थित है. इस मौके पर मोदी ने कहा कि उन्हें कई साल पहले की अपनी कैलाश मानसरोवर यात्रा अभी भी याद है कि कैसे आईटीबीपी के जवानों ने इस पवित्र यात्रा में उनकी और अन्य श्रद्धालुओं की मदद की थी.इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को हर्षिल पहुंचे और हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. प्रधानमंत्री भारतीय वायु सेना के एक विशेष विमान में देहरादून पहुंचे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जॉली ग्रांट हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया
केदारनाथ के भगवान शिव मंदिर में दर्शन करने के अलावा मोदी ने प्रसिद्ध मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य की भी समीक्षा की, जो 2013 में आई विनाशकारी बाढ़ से तबाह हो गया था और हजारों लोग मारे गए थे. प्रधानमंत्री पुनर्निर्माण कार्य में व्यक्तिगत रुचि ले रहे हैं और अब तक तीन बार मंदिर का दौरा कर चुके हैं. मोदी ने मंदिर के नजदीक अतिथि गृह के पुनर्निर्माण कार्य पर राज्य सरकार अधिकारियों की ओर से तैयार एक वीडियो प्रजेंटेशन को भी देखा.प्रधानमंत्री ने हर्षिल में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों के साथ दिवाली मनाई. इससे पहले सेना प्रमुख बिपिन रावत ने मंगलवार को हर्षिल का दौरा किया था और जवानों की तैयारियों की समीक्षा की थी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






