प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं से नमो एप के जरिए रूबरू हुए. मोदी ने मछलीशहर, राजसमंद, महासमुंद, सतना और बेतुल शहर के कार्यकर्ताओं से बातचीत की. नमो ऐप के जरिए कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोबाइल का आविष्कार क्या 2014 के बाद हुआ था? 2014 के पहले भी मोबाइल थे, जिन लोगों ने इतने साल राज किया, उनके समय में सिर्फ 2 ही मोबाइल फैक्ट्रियां क्यों थीं. आज ये लोग OROP की बातें कर रहे हैं. दशकों से ये मामला पेंडिंग था, तब क्यों कुछ नहीं किया. जब हमने OROP लागू कर दिया, तब जाकर वे कह रहे हैं कि हम देंगे.पीएम ने कहा कि मैं लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का हमेशा से ही आग्रही रहा हूं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि आज लाखों कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करोड़ों भारतीयों का न सिर्फ जीवन आसान हुआ है, बल्कि उनका भविष्य भी संवर रहा है.उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पहले अगर किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनी होती थी, तो गांव में इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. लेकिन आज वाई-फाई और ऑनलाइन स्टडी ने युवाओं की इस सबसे बड़ी परेशानी का हल कर दिया है.मनरेगा पर उन्होंने कहा कि ये योजना तो पहले से चली आ रही है, लेकिन पहले क्या होता था. आप काम तो अपने गांव में करते हैं, लेकिन अपने पैसे लेने के लिए आपको कई-कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, ऊपर से बिचौलिया भी कुछ पैसे मार लेता था, लेकिन आज टेक्नोलॉजी की मदद से मजदूरी आसानी से मिल जाती है.आने वाले चुनाव पर उन्होंने कहा कि हमारा 3 ही एजेंडा है. पहला विकास, दूसरा तेज गति से विकास और तीसरा सबके लिए विकास. पीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कारण ही विकास देश में चुनाव का एजेंडा बन गया है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






